गलता तीर्थ में ‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान’ के तहत पूजा-अर्चना और श्रमदान, वीडियो में देखें मंत्री जोगाराम पटेल समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

जयपुर के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल गलता तीर्थ पर मंगलवार को ‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान’ के अंतर्गत विशेष पूजा-अर्चना और श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के जल संरक्षण प्रयासों को गति देने और आमजन में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर भागीदारी की।
.
जल संरक्षण के लिए ऐतिहासिक स्थल से शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसमें गलता तीर्थ के प्राकृतिक जलस्रोतों और जलधाराओं के संरक्षण के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद मौके पर मौजूद सभी लोगों ने श्रमदान करते हुए तीर्थ परिसर की सफाई, जल स्रोतों की मरम्मत और जलधारा को पुनः प्रवाहित करने के प्रयास किए।
🧑💼 कौन-कौन रहा मौजूद?
-
प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल
-
नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव
-
नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज क्षेत्र के आयुक्त एवं अधिकारी
-
जिला कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी
इन सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने न केवल मौके पर मौजूद रहकर प्रेरणा दी, बल्कि खुद फावड़ा, झाड़ू और बाल्टी लेकर सफाई में भाग लिया, जिससे आमजन में भी श्रमदान के प्रति रुचि और जागरूकता देखी गई।
🧹 श्रमदान का संदेश: “अपना जल, अपनी जिम्मेदारी”
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए केवल सरकारी योजनाएं काफी नहीं हैं, बल्कि इसके लिए सामूहिक जनभागीदारी और स्थानीय प्रयास जरूरी हैं। गलता तीर्थ जैसे धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों पर जल संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम ना केवल पर्यावरणीय दृष्टि से अहम हैं, बल्कि जनमानस में भी सकारात्मक असर डालते हैं।
📸 जनसहभागिता और सोशल मीडिया पर असर
पूरे आयोजन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोगों ने जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर ऐसी पहल को ज़रूरी बताया।