
राजस्थान न्यूज़ डेस्क, बेरोजगारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शनों के पांच सालों के बीच राजस्थान में अब चुनाव नजदीक आते ही सियासी रोजगार की भर्ती प्रक्रियाधीन है। बेरोजगार नेता हों या चयन बोर्ड में रह चुके पदाधिकारी सब अपना सीवी तैयार कर चुके हैं। बात करें तो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की पूरी तैयारी कर ली है। वहीं, बोर्ड में ही सलाहकार विजिलेंस महावीर सिंह ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
दूसरी ओर इनके कार्यकाल के दौरान बोर्ड के सामने धरना-प्रदर्शन कर बेराेजगारों की आवाज उठाने वाले चेहरे भी अब चुनाव ताल ठोक रहे हैं। इनमें से कोई किसी दल से तो कोई निर्दल ही मैदान में उतरने की तेयारी में है। इनमें बेरोजगारों के नेता उपेन यादव शाहपुरा, भरत बेनीवाल झुंझुनूं और मनोज मीणा महुआ से चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। उपेन यादव अक्टूबर में अंतिम निर्णय लेंगे। ज्ञात हो कि इससे पहले भी बेरोजगारों के नेताओं ने उप-चुनावों में भी सरकार के खिलाफ अपने उम्मीदवार घोषित करने का ऐलान किया था मगर अंतिम समय पर इसे टाल दिया था। कई नाम ऐसे भी हैं, जो चुपचाप क्षेत्र में सक्रिय हैं और दिल्ली दरबार तक हाजिरी लगा रहे हैं।
जयपुर न्यूज़ डेस्क !!!