नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल...

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचा। कुछ देर बाद अंतिम संस्कार शुरू हुआ, जिसमें राजस्थान सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी शामिल हुए। मृतक पायलट की पत्नी सैन्य वर्दी में अपने पति की फोटो लेकर आगे-आगे चलीं। इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाती रही।
'वे महान अधिकारी थे'
मृतक पायलट राजवीर को श्रद्धांजलि देने के बाद मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, 'पायलट राजवीर बहुत कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए। हालांकि, मां की ताकत देखिए। उन्होंने वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाए। ऐसी माताओं की वजह से ही भारत मजबूत है। पायलट राजवीर एक मजबूत और महान अधिकारी थे। उनकी पत्नी भी सैनिक हैं। वे अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गए हैं। भगवान परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।'
रविवार को हुआ था ये हादसा
बता दें कि रविवार को केदारनाथ से लौटते समय 'आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड' का एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। जिससे श्रद्धालु और पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत हो गई। श्रद्धालुओं में एक दो साल की बच्ची भी शामिल थी।