Jaipur का नारायण सिंह सर्किल बस स्टैंड बंद, जानें अब कहां से होगा रोडवेज बसों का संचालन
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) ने एक अप्रेल 2025 से नारायण सिंह सर्किल बस स्टैण्ड से बसों की बुकिंग व ठहराव पूरी तरह बंद कर दिया है। अब जयपुर से विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों के संचालन के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। नई व्यवस्था के बाद भी यदि कोई बस नारायण सिंह सर्किल पर रुकती है तो उसका चालान काटा जाएगा।
जयपुर-दौसा मार्ग और जयपुर-दिल्ली (दौसा) एक्सप्रेसवे पर बसें अब ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग के पास स्थित नए बस स्टैंड से चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां 24 घंटे बुकिंग काउंटर, यात्री शेड, पंखे, लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, वाटर कूलर, सुरक्षा गार्ड और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं, जयपुर-दिल्ली (वाया कोटपूतली) और जयपुर-अलवर रूट की बसें अब ट्रांसपोर्ट नगर ओवरब्रिज के पास बजरी मंडी बस स्टॉप से चलेंगी। स्थानीय प्रशासन यहां यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
नियमों के उल्लंघन पर की गई कार्रवाई
परिवहन निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि अब भी कोई बस नारायण सिंह सर्किल पर रुकी तो उसका चालान काटा जाएगा। यात्रियों की सुविधा और शहर में सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए यह नई व्यवस्था लागू की गई है।