जयपुर के आमेर महल ने टूरिज्म में तोड़े पुराने रिकॉर्ड, देशी-विदेशी सैलानियों को खूब भा रहा फोर्ट

देश में अपनी अलग पहचान रखने वाले राजस्थान के ऐतिहासिक किले और महल अब एक और इतिहास रच रहे हैं। खूबसूरत आमेर पैलेस राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाला पर्यटन स्थल बन गया है। आमेर का यह किला अब राजस्थान पर्यटन के लिए वरदान साबित हो रहा है। जयपुर के इस किले की आय 11 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। पिछले 5 महीनों में 7 लाख से ज्यादा पर्यटक आमेर किले का दीदार कर चुके हैं। पिछले 5 महीनों के दौरान आमेर गुलाबी नगरी के टॉप 5 पर्यटन स्थलों में शामिल हो चुका है।
लाइट एंड साउंड शो जैसे प्रयोग सफल
आमेर किले का अच्छा रखरखाव, लाइट एंड साउंड शो, हाथी सफारी, सेगवे, इस किले पर नाइट टूरिज्म जैसे प्रयोग सफल रहे। इसी के चलते जयपुर का आमेर महल इन दिनों पर्यटकों की पसंदीदा जगह के तौर पर सुर्खियों में है। इसकी मुख्य वजह यहां आने वाले पर्यटक और इससे होने वाली आय है। राजस्थान के इस महल को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। प्रदेश की बात करें तो इस बार इन महलों और हवेलियों समेत सभी पर्यटन स्थलों ने 23 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है। पिछले 5 महीनों में अकेले आमेर महल ने 11 करोड़ रुपए की आय अर्जित कर अपना दबदबा कायम रखा है।
जयपुर शहर से भी पुराना है इस किले का इतिहास
कच्छवाहा राजवंश की पहचान रहा आमेर किला राजस्थान के पर्यटन के लिए वरदान साबित हो रहा है। हर साल राजपूतों के गौरवशाली इतिहास और उनके वैभव को करीब से देखने के लिए यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी जयपुर से भी पुराने इतिहास का गवाह यह किला पूरे प्रदेश में पर्यटन को आकर्षित करने में सबसे आगे रहा है।