Samachar Nama
×

Jaipur वर्ल्ड रिमेम्बरेंस डे : फलोदी परिवहन विभाग ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि
 

Jaipur वर्ल्ड रिमेम्बरेंस डे : फलोदी परिवहन विभाग ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

राजस्थान न्यूज़ डेस्क, जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में रविवार शाम को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में वर्ल्ड रिमेम्बरेंस डे मनाया गया। परिवहन विभाग 19 सितंबर को विश्व भर में सड़क दुर्घटनाओं के मृतकों एवं घायलों तथा उनसे प्रभावित लोगों की स्मृति में वर्ल्ड रिमेम्बरेंस डे मनाता है। इस दिन आपातकालीन चिकित्सा आदि सेवाओं को भी धन्यवाद दिया जाता है।

कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। परिवहन निरीक्षक भारत जांगिड़, आदित्य जांगड़ा व पुष्पेंद्र शर्मा ने वाहन चालकों को सड़क पर सुरक्षित तरीक़े से वाहन चलाने एवं वाहन चलाते समय चालक की छोटी सी गलती से बड़ी दुर्घटना की आशंका के बारे में बताया।

कार्यक्रम में परिजनों के साथ दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट सवार बच्चों को हेलमेट वितरित किए गए। इस मौके राधेश्याम माहिया, विकास, राधे जांगू, शिशपाल, विवेक विश्नोई, सुनील खारा, महेश रामावत व स्वयंसेवी संस्था राह हो सुहाना सफर के प्रकाश जैन, कमल कोठारी आदि उपस्थित रहे। सड़क हादसों में शहीद पुलिस कर्मियों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

जयपुर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story