
राजस्थान न्यूज डेस्क, मां की ममता और बच्चों की नटखट अंदाज को तस्वीरों में खूबसूरती से दिखाया गया। कुछ ऐसा ही नजारा था स्टूडियो बिगबॉस की ओर से आयोजित हुए बेबी काॅन्टेस्ट की प्री एक्टिविटी के तहत गुरुवार को राजापार्क स्थित भाटिया भवन में फोटो पोस्टर एग्जीबिशन कार्यक्रम का। जहां इस काॅन्टेस्ट में भाग लेने वाले बच्चों की उनकी मम्मी के साथ मनमोहक फोटो पोस्टर एग्जीबिशन को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के लिए 2 से 3 महीने की उम्र से लेकर 4 साल की उम्र तक के बच्चों को 4 वर्गों में बांटा गया। इस दौरान सभी नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपने मम्मी पापा के साथ मनमोहक अंदाज में स्टेज पर रैंपवाक भी की।
जूनियर मॉडलिंग काॅन्टेस्ट 2023 रविवार को बिड़ला सभागार में आयोजित होगा। 27 सालों से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के जरिए पैरेंट्स में बच्चों के प्रति मॉडलिंग एवं एक्टिंग की तरफ क्रेज बढ़ रहा है। कई टैलेंटेड बच्चें स्टूडियो बिग बॉस के प्लेटफॉर्म से होकर आज नेशनल लेवल का नाम रोशन कर रहे है। जहां इस साल किड्स रैंप शो में 120 बच्चें भाग ले रहे है, जिन्हें अनुभवी की ओर से प्रतिदिन बच्चों को रैम्पवॉक ट्रेनिंग भी दी जा रही है। बिड़ला सभागार में सभी बच्चें 6 ग्रुप में अपनी उम्र 4 से 8 व 8 से 12 साल व टीनएजर 13 से 18 साल के रैम्पवॉक करेंगे, इन सभी ग्रुप में विभिन्न टाइटल्स दिए जा रहे है।
जयपुर न्यूज डेस्क!!!