हाई कोर्ट ने कहा, पीआरएन का जोनल ऑफिस को शिफ्ट करने का प्लान बताए जेडीए
मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र की बिल्डिंग में पीआरएन का जोनल कार्यालय खोलने को चुनौती देने के मामले में हाईकोर्ट ने जेडीए से कहा है कि वह इस कार्यालय को शिफ्ट करने का प्लान दे और बताए कि इसे कहां शिफ्ट किया जाएगा............
जयपुर न्यूज़ डेस्क !!! मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र की बिल्डिंग में पीआरएन का जोनल कार्यालय खोलने को चुनौती देने के मामले में हाईकोर्ट ने जेडीए से कहा है कि वह इस कार्यालय को शिफ्ट करने का प्लान दे और बताए कि इसे कहां शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार से जेडीए को जोनल कार्यालय के लिए जगह उपलब्ध कराने को भी कहा है. साथ ही याचिकाकर्ता को मामले में प्रत्युत्तर दाखिल करने को भी कहा है.
सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने यह निर्देश वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा और पत्रकार कॉलोनी विकास समिति की जनहित याचिका पर दिया. सुनवाई के दौरान जेडीए के अधिवक्ता अमित कुड़ी ने कहा कि इस मामले में जेडीए ट्रिब्यूनल में दायर रेफरेंस खारिज हो चुका है. आवेदक उसी कॉलोनी का निवासी है, इसलिए यह उसके निजी हित का मामला है। जनहित याचिका बिना किसी शोध के दायर की गई है। आपातकालीन स्थिति में अस्थाई व्यवस्था के तौर पर जेडीए ने सामुदायिक केंद्र में जोनल कार्यालय खोला है।