Jaipur रामेश्वरम के लिए पहली ट्रेन 14 को : यात्रियों का दुर्गापुरा स्टेशन पर मेडिकल होगा
राजस्थान न्यूज डेस्क, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत चयनित यात्रियों के लिए यात्रा का शेड्यूल तय हाे गया है। इस योजना के तहत पहली ट्रेन चेन्नई के पास रामेश्वरम के लिए जाएगी, जो जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से 14 जून को रवाना होगी। इस गाड़ी में जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर समेत अन्य शहरों के एक हजार से ज्यादा यात्री सफर करेंगे। इस यात्रा से पहले सभी यात्रियों का मेडिकल चैकअप रेलवे स्टेशन पर ही करवाया जाएगा।
देवस्थान विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरी यात्रा में सबसे ज्यादा 3,864 यात्री जयपुर से जाएंगे। इनमें 386 यात्री हवाईजहाज और 3478 यात्री रेल से रवाना होंगे। दूसरे स्थान पर जोधपुर से कुल 2150 यात्रियों को सफर करवाया जाएगा। वहीं, सबसे कम यात्री जैसलमेर से महज 384 होंगे। हवाईयात्रा में नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। हवाई जहाज से यात्रा की शुरूआत जुलाई या अगस्त के महीने में होगी। अभी ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को दर्शन करवाए जाएंगे। ट्रेन से जाने वाले यात्रियों में सबसे ज्यादा यात्री चेन्नई के रामेश्वर जाने वाले है।
जयपुर न्यूज डेस्क!!!

