डोटासरा का सरकार पर तीखा हमला, वीडियो में देखें बोले- डबल इंजन की सरकार डबल भ्रष्टाचार कर रही, दोनों हाथ से हो रही लूट
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार पर तीखा हमला बोला है। अरावली बचाओ अभियान और एसआईआर (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट) को लेकर जिलों में हुए कांग्रेस कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डोटासरा ने संगठनात्मक स्तर पर भी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि जिन 8 जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए, वहां की जिला कांग्रेस कमेटियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।
डोटासरा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी ने अरावली बचाओ और एसआईआर जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर प्रदेशभर में कार्यक्रम तय किए थे। अधिकतर जिलों में यह सफलतापूर्वक हुए, लेकिन कुछ जिलों में कार्यक्रम नहीं होना अनुशासनहीनता का मामला है। उन्होंने कहा, “हम उन जिलों की कांग्रेस कमेटियों से पूछेंगे कि उनकी ऐसी क्या मजबूरी रही, जिसकी वजह से वहां कार्यक्रम नहीं हो सके।”
इसके साथ ही डोटासरा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से प्रदेश की जनता लगातार सीएम के भाषण सुन रही है, जिनमें सिर्फ कांग्रेस को कोसने के अलावा कुछ नहीं है। “वे हर मंच से यही कहते हैं कि हमने भ्रष्टाचार रोक दिया, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया, कांग्रेस ये खा गई, कांग्रेस वो खा गई। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है,” डोटासरा ने कहा।
अरावली पर्वतमाला के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए डोटासरा ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने अरावली की परिभाषा जानबूझकर बदली है, ताकि खनन माफियाओं को फायदा पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा, “आज जो अरावली की परिभाषा बदली गई है, वह पर्यावरण संरक्षण के लिए नहीं, बल्कि खनन माफियाओं के हित में बदली गई है। इससे साफ है कि सरकार की प्राथमिकताएं क्या हैं।”
डोटासरा ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार की राष्ट्र और पर्यावरण के प्रति कोई ठोस सोच नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि लंबे समय बाद सत्ता मिलने के बाद बीजेपी नेता दोनों हाथों से लूटने में लगे हुए हैं। “इन्हें कई सालों बाद सत्ता मिली है, ऐसे में यह सरकार जनता और प्राकृतिक संसाधनों की कीमत पर अपने चहेतों को फायदा पहुंचा रही है,” उन्होंने कहा।
पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अरावली बचाओ अभियान को और तेज करेगी और सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने उजागर करेगी। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि आने वाले दिनों में कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन और जनजागरूकता कार्यक्रमों के जरिए सरकार पर दबाव बनाएगी।

