राजस्थान की सरकारी वेबसाइट्स पर पाकिस्तान से साइबर अटैक, JDA, UDH और DLB के पोर्टल पर लिखी गई आपत्तिजनक बातें
राजस्थान में पाकिस्तान की करतूत। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान ने साइबर हमले शुरू कर दिए हैं। पाकिस्तान की साइबर फोर्स ने सोमवार देर रात नगरीय विकास विभाग (यूडीएच), स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) और जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की वेबसाइट पर साइबर हमला किया और पोस्टर में पहलगाम हमले को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि साइबर अपराधियों ने साइट्स के डेटा से छेड़छाड़ की है या नहीं।
लेकिन संपर्क नहीं हो सका
इस मामले में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा और जेडीसी आनंदी से बात करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
गोली से नहीं...अगला हमला डिजिटल
वेबसाइट हैक होने के बाद जो पोस्टर खुल रहा है, उसमें सबसे ऊपर पाकिस्तान साइबर फोर्स लिखा हुआ है। इसके बाद अंग्रेजी में कई पंच लाइन लिखी हैं। इनका मतलब जानने की कोशिश की गई तो लिखा है कि अगला हमला गोली से नहीं बल्कि डिजिटली होगा। वहीं दूसरी तरफ लिखा है कि कोई सीमा नहीं, कोई चेतावनी नहीं और कोई रहम नहीं।

