जयपुर-दिल्ली हाइवे पर खौफनाक हादसा: केमिकल टैंकर और ट्रेलर बने आग का गोला, 1 किमी तक दिखा तबाही का मंजर
जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर पावटा कस्बे के समीप रविवार रात करीब 8.30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। केमिकल से भरा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर अपनी लेन छोड़ दूसरी ओर चला गया और सामने से आ रहे ट्रेलर से उसकी भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर के साथ ही टैंकर में भरे ज्वलनशील केमिकल में आग लग गई, जिसने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया।
हादसे के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। आग की ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा। केमिकल रिसाव के चलते मौके पर मौजूद लोगों ने जान बचाने के लिए इधर-उधर भागकर खुद को सुरक्षित किया। सूचना मिलते ही प्रागपुरा थाना पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी।
एहतियातन राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया, जिससे हाइवे पर लंबा जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक टैंकर जयपुर से दिल्ली की तरफ जाते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन पर जाकर सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गया, जिससे टैंकर पलट जाने से केमिकल का रिसाव हो गया और आग पकड़ ली।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन आग का गोला बन गए। यदि समय रहते यातायात नहीं रोका जाता तो बड़ा जनहानि का हादसा हो सकता था। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
कलक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे
हादसे की जानकारी मिलते ही कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी एवं एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई मौके पर पहुंचे और घटना का मुआयना किया। हादसे की सूचना लगते ही पावटा, कोटपूतली, शाहपुरा, ग्रासिम सहित चार से अधिक दमकल पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटी रही।

