
राजस्थान न्यूज़ डेस्क, गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माता जी के सानिध्य में शुभकामना परिवार का 15 वां राष्ट्रीय अधिवेशन सिद्ध क्षेत्र सोनागिर में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जयपुर सहित पूरे देश के बड़ी संख्या में जैन बन्धु शामिल हुए । राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि अधिवेशन में मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जय कुमार कोठारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस मौके पर जयपुर के समाजसेवी सूर्य प्रकाश छाबड़ा एवं राजेन्द्र जैन मोजमाबाद को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत किया गया।
अधिवेशन के मौके पर गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माता जी ससंघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह एवं चातुर्मास निष्ठा-पन तथा कलश वितरण समारोह भी हुआ। चातुर्मास स्थापना के मौके पर स्थापित मंगल कलश का समाजश्रेष्ठियों को वितरण भी किया गया। माताजी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि धर्म की जड़ सदा हरी होती है। अतः सभी श्रावक को धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता निभानी चाहिए।इस मौके पर जयपुर के सूर्य प्रकाश छाबड़ा, राजेन्द्र जैन मोजमाबाद, मनीष लुहाडिया, देवेंद्र गिरधरवाल, गजेंद्र शाह, मीनाक्षी सोगानी सहित अन्य कार्यकर्ताओं का समिति की ओर से सम्मान किया गया।
जयपुर न्यूज़ डेस्क !!!