
मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, बेटी को ससुराल छोड़ने के बाद घर लौट रहे पिता को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. एमवायएच चौकी पुलिस के मुताबिक, रतन (55) पिता मदन निवासी बड़ा बांगड़दा, गांधी नगर की हादसे में मौत हुई है. हातोद थाना क्षेत्र के बुढानिया के समीप रतन घायल हुए थे. अलसुबह डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया. मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया है. परिवार के महेश ने बताया कि रतन की बेटी का ससुराल देपालपुर में है. 9 मार्च को वे बेटी को छोड़ने गए थे. वहां से दोपहिया से घर लौटते वक्त मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. गंभीर चोट आने पर उन्हें निजी हॉस्पिटल भर्ती किया. कुछ दिन चले उपचार के बाद भी स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती किया था.
भंडारे में खाया खाना, युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत
एरोड्रम थाना क्षेत्र में भंडारे में खाना खाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जांच अधिकारी रविराज सिंह बैस के मुताबिक, तरुण पिता जयप्रकाश यादव निवासी सुखदेव नगर शाम अपने साथियों के साथ कॉलोनी के भंडारे में खाना खाने गया था. रात 9 बजे घर पहुंचते ही उसे उल्टी होने लगी. परिजन उसे निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक को कोई बीमारी नहीं थी. वह पढ़ाई करता था. पिता बीएसएफ में हेड कांस्टेबल हैं. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी.
इंदौर न्यूज़ डेस्क !!!