Indore गंदगी के ये दाग अच्छे नहीं है...लोग पूछ रहे सवाल कब बदलेगी ये तस्वीर...? कृष्णबाग कॉलोनी, न्याय नगर में हाल बेहाल, खाली प्लॉटों में जमा है गंदा पानी

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, . स्वच्छता में लगातार छह बार नंबर वन. सातवीं बार भी प्रयासरत.... मगर जो तस्वीरें, जो हालात हम आपको दिखा रहे हैं उन्हें देखकर एकबारगी हैरानी जरूर होगी. मन में सवाल भी उठेंगे कि क्या वाकई सातवीं बार भी इंदौर के सिर नंबर वन का ताज सज सकेगा.
दरअसल, शहर में आज भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां के हालात अच्छे नहीं है. स्वच्छता यहां नजर नहीं आती और दावे करने वाले जिम्मेदारों की नजर भी इन क्षेत्रों पर नहीं पड़ती.
गंदगी और कीचड़ के बीच ही लोगों का जीवन बीत रहा है. ऐसे ही दो क्षेत्र हैं न्याय नगर और कृष्णबाग कॉलोनी, जहां हालात खराब है. ड्रेनेज लाइन चोक हो जाने से लोगों के घरों का गंदा बदबूदार पानी सड़कों से बहते हुए खाली प्लॉट में जमा हो रहा है. इस कारण से पूरे क्षेत्र में हमेशा कीचड़ रहता है. जहां पानी जमा हो रहा वह प्लॉट भी पूरी तरह पानी से भर गया है. लंबे समय से पानी एकत्रित होने से पानी भी खराब हो चुका है. पूरे क्षेत्र में मच्छर पनप रहे हैं. इसी गंदगी के पास में ही क्षेत्र का एक निजी स्कूल है, जहां रोज छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं. समस्या से रहवासी परेशान हो गए हैं.
न्याय नगर और कृष्णबाग कॉलोनी लगभग 8 से 10 वर्ष पहले से बसी हैं. रहवासियों ने बताया कि यहां शुरुआत से ही कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. यहां न तो ढंग की सड़क है, न ही स्ट्रीट लाइट. सुअरों का आतंक है जिस कारण बच्चे बाहर खेलने से डरते हैं. पार्षद और निगम अधिकारियों से शिकायत की मगर समधान नहीं हुआ.
इंदौर न्यूज़ डेस्क !!!