Indore ट्रक ने कार में मारी टक्कर, पति-पत्नी, बेटे और बहू सहित छह लोग हुए घायल

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, आरोन- सिरोंज रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने कार में टक्कर मार दी. बीती शाम हुए इस हादसे में पति, पत्नी, बेटे व बहू और दो छोटे बच्चों सहित 6 लोग घायल हो गए. आरोन टीआई रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि फरियादी प्रमोद रानी पत्नी राजकुमार जैन निवासी सदर बाजार आरोन ने रिपोर्ट लिखाई है कि, वह अपने परिवार पति राजकुमार जैन, बेटे सचिन जैन, बहू आरती व दोनों पोते पीयूष और चरित्र जैन के साथ कार से सूरसवास विदिशा से आरोन आ रहे थे. गाड़ी बेटा सचिन जैन चला रहा था. जैसे ही शाम 7.30 बजे उनकी कार आकाश ढाबा के पास आरोन के सिरोंज रोड पर पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने अ कार में टक्कर मार दी. हादसे में फरियादिया, उसका पति, बेटा, बहू और दोनों पोते घायल हो गए. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद परिवार घटनास्थल पर ही कुछ देर बेहोश पड़ा रहा.
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने निकाली भर्ती
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से ग्रुप बी व सी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल hilldghs. cbtexam. in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. फीस के भुगतान की आखिरी तारीख एक दिसंबर तय की है. पद के अनुसार 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई / संबंधित क्षेत्र में डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए. उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें एससी, एसटी व ओबीसी को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी.
इंदौर न्यूज़ डेस्क !!!