Samachar Nama
×

Indore विवाद में नाबालिगों ने बदमाश पर चाकू से कई वार कर की हत्या

Chapra छपरा में वृद्ध की चाकू गोदकर हत्या
 

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, तिलक नगर थाना क्षेत्र में दीपावली पर हुए विवाद की बात पर नाबालिगों ने क्षेत्र के बदमाश पर चाकू से वार कर हत्या कर दी. टीआइ अजय नायर के मुताबिक आनंद () पिता राजू शर्मा निवासी आइडीए मल्टी स्कीम 140 की बाल अपचारियों ने चाकू से वार कर हत्या की है.  रात हुए विवाद पर बाल अपचारियों ने जान से मारने की नीयत से आनंद पर चाकू से कई वार किए. बीच-बचाव करने साथी अनिल आया तो उस पर भी हमला किया. घटना में बाल अपचारी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया. परिजन आनंद को हॉस्पिटल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. केस में हत्या की धारा बढ़ाई है.
गुस्साए परिजनों ने शव रख किया चक्काजाम


घटना से गुस्साए परिजनों ने वर्ल्डकप चौराहे पर  शव रखकर चक्काजाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिवार को समझाइश देकर वहां से हटाया. इस बीच जाम की स्थिति बन गई थी. टीआइ नायर ने बताया कि आनंद क्षेत्र का बदमाश था. उस पर  अपराध दर्ज हैं.
अंकित नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के लिए चयनित

हॉकी इंदौर एसोसिएशन के उभरते खिलाड़ी अंकित गौड़ का हॉकी मध्यप्रदेश की नेशनल टीम में चयन हुआ. हॉकी मध्यप्रदेश टीम को पुल ई में मणिपुर, पश्चिम बंगाल, तथा जम्मू कश्मीर के साथ रखा गया है.   को मध्यप्रदेश टीम का पहले मैच मणिपुर से होगा.

इंदौर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story

Tags