Indore बड़े सप्लायर चेन सिस्टम में कर रहे ड्रग्स सप्लाई, इनको पकड़ने में पुलिस भी नाकाम, राजस्थान के बाद मणिपुर से नशा लाकर बेच रहे युवाओं को
मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के बाद अब शहर में भी मणिपुर का ड्रग्स बिक रहा है. यहां बड़े सप्लायर चेन सिस्टम में ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं. इससे पुलिस भी इन्हें पकड़ने में असफल है. शहर में तेजी से बड़ रही नशे की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस अफसरों ने स्पेशल टीम बनाई है. टीम 1 हजार पैडलर्स पर नजर रख रही है. ऐसे बदमाशों की भी सूची बनी है, जो शहर में रहते जरूर हैं पर आसपास के शहरों व दूसरे प्रदेशों में ड्रग्स की खरीद-फरोख्त का काम कर रहे हैं.
नशे में धुत बदमाश अब लोगों के लिए खतरा साबित होने लगे हैं. ये लूटपाट, हत्या के प्रयास, हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे बदमाशों पर कसावट के लिए क्राइम ब्रांच ने स्पेशल प्लान बनाया है. इसमें बड़े ड्रग्स सप्लायर की जानकारी जुटाने से लेकर चेन में पैडलर्स के पास पहुंच रही नशे की खेप का स्कैन जारी है. करीब 1 हजार ड्रग्स पैडलर्स का रिकॉर्ड तैयार है.
इस वर्ष 2.9 करोड़ का ड्रग्स बरामद, ब्राउन शुगर की मात्रा सबसे अधिक
● 48 केस में 89 आरोपियों से 1.81 करोड़ की ब्राउन शुगर जब्त.
● 6 केस में 7 आरोपियों से 20 लाख कीमत की एमडी ड्रग्स जब्त.
● 3 केस में 5 आरोपियों से 2 लाख कीमत की चरस बरामद.
● 6 केस में 8 आरोपियों से 5 लाख कीमत का गांजा जब्त.
● 1 केस में 2 आरोपियों से 1 लाख की स्मैक जब्त.
(नोट: कुल 64 केस में 111 आरोपियों से 2.9 करोड़ अनुमानित कीमत की ड्रग्स बरामद हुई है.)
1 ग्राम से 5 पुड़िया बनाते हैं
अफसरों के मुताबिक, नशे के गिरफ्त में आए युवा खुद का खर्च और नशे की लत पूरी करने राजस्थान से ब्राउन शुगर बुलाकर बेच रहे हैं. डीसीपी अग्रवाल ने बताया, जैसे किसी पैडलर्स के पास 10 ग्राम ब्राउन शुगर है तो वह उसकी 40 पुड़िया बनाकर बेच देगा. यानी 1 ग्राम की 4 से 5 पुड़िया बनेगी. प्रति पुड़िया 500, 1 हजार से लेकर 1500 तक बिकती है. हाल ही में 5-6 तस्करों को पकड़ा गया है, जिनसे करीब 1 किलो ब्राउन शुगर जब्त हुई है. शहर में बिक रहे नशे पर लगाम लगाने अब पैडलर्स पर नजर रख रहे हैं.
लाला गैंग का नाम आया सामने
अफसरों की मानें तो राजस्थान के प्रतापगढ़ ब्राउन शुगर का बड़ा केंद्र है. शहर के पैडलर्स यहीं से नशा लाकर युवाओं को बेच रहे हैं. यह भी पता चला है कि राजस्थान की लाला गैंग इस काम में लिप्त है. गैंग के सरगना इतने शातिर हैं कि वे किसी से सीधे संपर्क नहीं करते. उनका संपर्क नंबर, पता निकालना काफी मुश्किल है. प्रतापगढ़ के बड़े सप्लायर अब मणिपुर से ब्राउन शुगर की खेप मंगवा रहे हैं. सप्लायर ने नशे की खेप सप्लाई के लिए कई एजेंट बनाए है. एजेंट ही शहर के बदमाशों और पैडलर्स को ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं.
डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने बताया, करीब 1 हजार पैडलर्स शहर में युवाओं को नशा बेच रहे हैं. इन पर नजर रखने के लिए 5 टीमें बनी हैं. बदमाशों का रिकॉर्ड तैयार है, जिन बस्तियों, मल्टी, कॉलोनी, मोहल्ले में नशा बिक रहा है, वहां के पैडलर्स के रिकार्ड तैयार किए हैं. 30 ऐसे पैडलर्स की लिस्ट बनी है, जो शहर में रहते जरूर हैं पर नशे का करोबार दूसरे प्रदेशों में फैला रखा है. इस संबंध में पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, तमिलनाडु से जानकारी निकाली है.
इंदौर न्यूज़ डेस्क !!!

