Indore शराब की अवैध तस्करी के लिए ट्रक में बना रखा था गुप्त कैबिन, घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने डायल 100 को मारी टक्कर

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, बाणगंगा पुलिस ने ट्रक के गुप्त कैबिन में छिपाकर रखी गई अवैध विदेशी शराब का जखीरा पकड़ा है. आरोपियों ने अवैध शराब के परिवहन के लिए ट्रक में अलग से गुप्त कैबिन बना रखा था, जो बाहर से सामान्य दिखाई दे रहा था. संदेह होने पर पुलिस ने खाली दिख रहे, ट्रक की तलाशी ली तो गुप्त कैबिन से 305 पेटी अवैध विदेशी शराब मिली.
टीआइ नीरज बिरथरे के मुताबिक, सूचना मिली थी कि उज्जैन से सांवेर रोड और सुपर कॉरिडोर के आसपास तस्करों को सस्ते दामों पर अवैध शराब बेचने के लिए ट्रक निकला है. टीम ने घेराबंदी की तो तस्कर ट्रक लेकर भागने लगे. डायल 100 को भागने के दौरान तस्करों ने जोरदार टक्कर भी मारी, जिसके कारण वाहन पर बैठे पुलिसकर्मी और वाहन चालक को चोट आई है. हालांकि, बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़ फरार हो गए. ट्रक की तलाशी में 305 पेटी अवैध विदेशी शराब (3586 लीटर) कीमत करीब 20 लाख रुपए जब्त हुई. फरार तस्करों की तलाश के लिए टीम बनाई गई है.
इंदौर न्यूज़ डेस्क !!!