Samachar Nama
×

Indore में डेयरी पर पता करिए दूध मिलावटी तो नहीं
 

Jaipur 5/लीटर अधिक देकर निजी डेयरियां खरीद रही हैं सरस पशुपालकों से दूध

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क,  इंदौर में अब आप डेयरी पर ही पता कर सकेंगे कि दूध खरा है या मिलावटी। कहीं इसमें पानी तो नहीं? इसे जांचने के लिए अब डेयरी पर फैट चेक मशीन लगाना जरूरी कर दिया है। यह आदेश शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने जारी कर दिया है। यह मशीनें कब तक लगेंगी, इसे लेकर अभी तक कोई डेट लाइन सामने नहीं आई है।

कलेक्टर ने ‘’ से बात करते हुए कहा कि हम सिर्फ इन मशीनों को लगाना ही अनिवार्य नहीं कर रहे हैं बल्कि इसे आम लोग कैसे चेक करेंगे इसका बोर्ड भी हर डेयरी पर लगवाया जाएगा। ताकि लोगों को यह मौके पर ही पता लग सके कि कहीं उनका दूध मिलावटी तो नहीं। कितने प्रतिशत का फैट का दूध शुद्ध है इससे यह जानकारी भी मिल सकेगी।

इंदौर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story