Samachar Nama
×

Indore मेडिकल की परीक्षाओं के लिए विवि ने दिए निर्देश,परीक्षा देने वाले छात्रों की ही फीस जमा कराएं कॉलेज
 

Indore मेडिकल की परीक्षाओं के लिए विवि ने दिए निर्देश,परीक्षा देने वाले छात्रों की ही फीस जमा कराएं कॉलेज

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने मेडिकल कोर्सेस की परीक्षाओं को लेकर बना असमंजस दूर कर लिया है. यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि उनके जितने विद्यार्थियों की परीक्षा होना है, उनके अनुसार कॉलेज संबद्धता शुल्क जमा कराएं. इसके लिए 5 अक्टूबर तक का समय दिया है.

मालूम हो, डीएवीवी के दायरे में आने वाले सभी मेडिकल कोर्सेस जबलपुर की मेडिकल यूनिवर्सिटी में शिफ्ट हो चुके हैं. ऐसे विद्यार्थी जो पहले से ही डीएवीवी में पंजीकृत हैं और पास नहीं हो पा रहे उनके लिए बार-बार परीक्षा कराना पड़ रही है. 5 साल बाद यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों से संबद्धता शुल्क तलब किया. कॉलेजों का तर्क था वे मेडिकल यूनिवर्सिटी में शुल्क दे रहे हैं. हाल में स्थायी समिति व परिषद की बैठक में फैसला हुआ. परीक्षा नियंत्रक प्रो.अशेष तिवारी ने बताया, मेडिकल के 250 से ज्यादा छात्रों की परीक्षा का रास्ता निकल गया है.

इंदौर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story