Samachar Nama
×

Indore ट्रैफिक सुधारने हाईटेक सिस्टम, सात दिन में बने 7000 चालान

Rishikesh  वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर 31 चालान काटे गए
 

मध्यप्रदेश न्यूज़ डेस्क,  शहर के बिगड़ैल यातायात को सुधारना ट्रैफिक पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. यातायात सुधार के लिए ही शहर में एक साथ  चौराहों पर हाईटेक इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) लगाए गए हैं. उद्घाटन के एक माह बाद  चौराहों में से कुल तीन चौराहों पर ही ट्रैफिक सिग्नल पर सिस्टम काम कर रहा है. इससे एक सप्ताह में ही 7 हजार से अधिक ई-चालान जनरेट हुए हैं. रसोमा, स्कीम नंबर-78 और एलआइजी चौराहे से निकलते वक्त ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब सख्ती हो रही है. जल्द ही यह सिस्टम अब शहरभर में लागू किया जाएगा.
हाईटेक चौराहों पर भी कंट्रोल नहीं ट्रैफिक


दरअसल, स्मार्ट सिटी के तहत शहर में  सिग्नल पर आइटीएमएस लगाए गए हैं. यह सिस्टम नगर निगम, स्मार्ट सिटी और पुलिस का संयुक्त प्रयास था. सभी का प्रयास था कि पूरा शहर इस सिस्टम से लैस हो, ताकि ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस को सहयोग मिले और आमजन को ट्रैफिक की परेशानी से मुक्ति मिल सके. इसके लिए प्रथम चरण में  सिग्नल पर हाईटेक सिस्टम लगाकर इसका उदघाटन किया गया. हालांकि इसके एक माह बाद सिर्फ तीन चौराहों पर सुचारू रूप से यह सिस्टम शुरू हो सका. शुरुआती चरण में इस सिस्टम से अभी चलानी कार्रवाई की जा रही है. हालांकि तीनों ही चौराहों पर हालात अब भी नहीं सुधरे हैं. स्थिति है कि यहां भी सिस्टम से ट्रैफिक कंट्रोल नहीं हो रहा है.
ई-चालान बनकर मोबाइल पर पहुंच रही लिंक
जिस हाईटेक सिस्टम से ट्रैफिक कंट्रोल होना था, वह अभी रेड सिग्नल वॉयलेशन, एक वाहन पर तीन सवारी और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के ऑटो ई-चालान जनरेट कर रहे हैं. महज सात दिनों में अब तक सात हजार चालान बन चुके हैं. नियम उल्लंघन करने वालों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वाहन पोर्टल के नाम से एक लिंक पहुंच रही है. इस लिंक में नियम उल्लंघन का विवरण रहता है. लिंक मिलने के  दिनों तक वाहन चालक या वहन मालिक को यदि कोई आपत्ति हो तो ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं. इसके फिर  दिनों बाद एक और लिंक मोबाइल पर पहुंचती है. इसमें जुर्माने की राशि भुगतान करने के लिए ऑनलाइन डिटेल रहती है. जुर्माने की राशि ऑनलाइन जमा की जा सकती है.

इंदौर न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story

Tags