
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क छावनी थानांतर्गत मलौली गोसाई में चार फिट जमीन के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया लाठी-डंडे से हुई मारपीट में दोनों पक्ष की छह महिलाएं समेत एक दर्जन लोग घायल हुए हैं गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ को इलाज के लिए श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या में भर्ती कराया गया है
मलौली गोसाई गांव में शुकई गुप्ता व झिनकनू गुप्ता के घर के बीच चार फीट की गली है इसी जमीन के लिए बीते एक पखवाड़े से विवाद चल रहा था मारपीट में एक पक्ष की कैलाशपति, संगीता, राधिका, रीता, रोहित, शिवकुमार घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के शुकई गुप्ता, भरतलाल, अमित, विकास, पूजा, जय देवी घायल हुए हैं छावनी पुलिस ने घायल कैलाशपति की तहरीर पर राजू गुप्ता, भरतलाल, प्राद, धर्मेन्द्र, अमित कुमार, विकास निवासी मलौली गोसाई के खिलाफ केस दर्ज किया है दूसरे पक्ष ने भी थाने पर तहरीर दे दी
तुर्सी में मकान निर्माण के दौरान मारपीट, मुकदमा
छावनी थाना क्षेत्र के तुर्सी गांव में मकान निर्माण के दौरान ईंट रखने को लेकर मारपीट हो गई तुर्सी में शोभा देवी के मकान का निर्माण हो रहा है बताया जा रहा है कि की सुबह ईंट रखने को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया पीड़ित महिला को देवीदीन व पाटनदीन पुत्रगण श्रीराम ने अपशब्द कहते हुए मारपीट कर जानमाल की धमकी दी थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है
बस्ती न्यूज़ डेस्क