Samachar Nama
×

Hisar छह लोगों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया
 

Gopalganj फरसा से हमला कर चार को किया जख्मी


हरियाणा न्यूज़ डेस्क, भोंडसी थाना के गांव रिठौज में छह महिला और पुरुषों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के सदस्यों पर लाठी, सरिया व फरसा से हमला किया. हमले में बुजुर्ग दंपति समेत पांच लोग घायल हो गए.
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर आठ नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. रिठौज निवासी प्रवेश ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात करीब साढे़ नौ बजे उनके ही गांव के निवासी वेदप्रकाश, कल्ली, मीना, ममता, नितेश, नितिन, नरेंद्र, आनंद लाठी, डंडा, सरिया फरसा लेकर आए. आते ही सभी आरोपियों ने जो भी परिवार का सदस्य सामने आया. उसे पिटना शुरु कर दिया. उसके पिता जसबीर, मां संतोष देवी, भाई प्रवीन व ताऊ का लड़का और उसके ऊपर लाठी, फरसा आदि से हमला करके गंभीर रुप से घायल कर दिया. घायलों को बादशाहपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. भोंडसी पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
छात्राओं को जागरुक किया

ग्रेटर स्थित एकॉर्ड अस्पताल, दक्षता फाउंडेशन और फोगसी परिवार कल्याण समिति ने  सेक्टर-49 के डीएवी पब्लिक स्कूल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ. सविता कुमारी ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरुक किया. कार्यक्रम में छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई.

हिसार न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story