Samachar Nama
×

Hisar मदर-चाइल्ड अस्पताल अब बीके चौक के पास बनेगा,तीन जिलों से रेफर होकर पहुंचती हैं प्रसूताएं
 

Hisar मदर-चाइल्ड अस्पताल अब बीके चौक के पास बनेगा,तीन जिलों से रेफर होकर पहुंचती हैं प्रसूताएं

हरियाणा न्यूज़ डेस्क, जिला राजकीय नागरिक अस्पताल परिसर में बनने वाला मदर-चाइल्ड अस्पताल अब बीके चौक के पास बनेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जगह तय कर दी है. पहले इसे अस्थाई कोविड अस्पताल के पास बनाए जाने का प्रस्ताव था. 200 बिस्तर वाले इस अस्पताल को करीब 130 करोड़ रुपये की लागत से सात मंजिला तैयार किया जाएगा.

पीडब्ल्यूडी विभाग इसकी निर्माण प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा है. मदर चाइल्ड अस्पताल में जच्चा-बच्चा के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होंगी. इसमें गर्भवती महिलाओं के लिए आईसीयू की सुविधा भी होगी. ऐसे में गंभीर गर्भवती महिलाओं को दिल्ली रेफर करने की जरूरत नहीं होगी. आईसीयू में वेंटिलेटर के साथ भी कुछ बेड होंगे. इस प्रस्ताव को राज्य सरकार की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. मौजूदा समय में जिले में मदर चाइल्ड केयर की व्यवस्था बीके जिला राजकीय नागरिक अस्पताल में ही है. पहली मंजिल पर बने प्रसव कक्ष के साथ जच्चा-बच्चा वार्ड है.
बीके जिला राजकीय नागरिक अस्पताल पर जिले की करीब 26 लाख की आबादी का भार है. साथ ही पलवल, नूंह और फरीदाबाद जिले के 46 छोटे-बड़े सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव के लिए पहुंचने वाले मामले गंभीर हालत में बीके अस्पताल ही रेफर होते हैं. ऐसे में यहां हर दिन करीब 50 प्रसव होते हैं. अन्य को व्यवस्थाओं के अभाव में दिल्ली रेफर कर दिया जाता है. प्रसूताओं को पर्याप्त सुविधाएं नहीं है. ऐसे में इस मदर चाइल्ड अस्पताल से सीधेतौर पर महिलाओं को सुविधा होगी.
● बच्चों के लिए अलग से चाइल्ड केयर यूनिट स्थापित की जाएगी
● आईसीयू, सर्जरी कक्ष सहित महिला स्पेशल पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा
● गंभीर मामलों की रेफरल दर शून्य करने के लक्ष्य
● बीपी, मधुमेह, इम्च्योर बेबी केयर सर्विस हाई तकनीक युक्त होगी
राज्य निदेशालय के निर्देश पर मदर-चाइल्ड अस्पताल के लिए जगह में बदलाव करके अब इसे बीके चौक के पास ही तय किया गया है. इससे मरीजों को अस्पताल में जल्द पहुंचाया जा सकेगा. इस पर करीब 130 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

हिसार न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story