
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में स्नेह शिशु विद्या मंदिर ब्राह्मणवाड़ा की छात्रा अनीशा खातून को स्कूल प्रागंण में सम्मानित किया गया. छात्रा अनीशा खातून ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में दूसरा स्थान हासिल कर किया था.
समारोह के मुख्य अतिथि युवा नेता हरेंद्र भाटी ने इस शानदार उपलब्धि पर अनीशा खातून को गोल्ड मेडल और सुंदर उपहारों से सम्मानित किया. अनीशा खातून ने गणित तथा फिजिकल विषय में 100 में से 100 अंक तथा अंग्रेजी विषय में 98 हिंदी में 96 विज्ञान में 95 और सामाजिक विज्ञान में 88 अंक लेकर मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज किया. इसके अलावा विद्यालय के नकुल भारद्वाज ने 92 प्रतिशत ,हर्ष मंगला 91प्रतिशत, स्तुति 82प्रतिशत और योगिता ने 81 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय को गौरवान्वित किया. इस अवसर पर इन बच्चों को भी सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने विद्यालय की खूबियों को दर्शाते हुए और टीचर्स की मेहनत को बताते हुए कहा कि इस तरह की प्रतिभा ऐसे ही विद्यालयों से निकल कर आती है. अनीशा ने कहा कि वह डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है.
हस्तनिर्मित उत्पाद ऑनलाइन बिकेंगे
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित प्रगति महिला क्लस्टर फेडरेशन हथींन के हरि दर्शन स्वयं सहायता समूह ने बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू साइन किया. जिसमे महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों को फ्लिपकार्ट द्वारा ऑनलाइन बेचा जाएगा.
उन्होंने बताया कि इन समूह द्वारा लेदर से बने आइटम्स को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी अब बड़े स्तर पर बेचा जा सकेगा. स्वयं सहायता समूहों द्वारा वस्तुओं को ई-मार्केटिंग के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचकुला डॉ. अमरिंदर के किए गए प्रयासों से 16 मई को एचआईआरडी नीलोखेड़ी में यह एमओयू साइन किया गया.
हिसार न्यूज़ डेस्क !!!