Samachar Nama
×

Hisar महिला से दुष्कर्म-हत्या करने का आरोपी नेपाल सीमा से गिरफ्तार, पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर दबोचा, रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी
 

Hisar महिला से दुष्कर्म-हत्या करने का आरोपी नेपाल सीमा से गिरफ्तार, पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर दबोचा, रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी

हरियाणा न्यूज़ डेस्क, सेक्टर-7ए पार्क में 7 नवंबर की रात हुई 34 वर्षीय महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले का पुलिस ने  खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी को यूपी के महराजगंज जिला स्थित सुनौली के पास नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. वह नेपाल भागने के फिराक में था. उसकी पहचान नेपाल के सैमका जिला निवासी मनोज के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार आरोपी सेक्टर-7 में ही एक कोठी में खाना बनाने का काम करता था. साथ ही सेक्टर-12 स्थित राजकीय खेल परिसर के पीछे बनी झुग्गी में रहता था. आरोपी ने सात नवंबर की रात पार्क के महिला के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वहां आरोपी महिला को प्रेम जाल में फंसाकर लाया था. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेशकर चार दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस मामले में और जानकारी जुटाएगी.
पुलिस के अनुसार मामले की जांच में सेक्टर 85, 30, सैन्ट्रल व एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीम को शामिल किया गया. टीम को महिला के पास से कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके. पुलिस इसके बाद सेक्टर-7 में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालना शुरू किया. पुलिस की मानें तो धार्मिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी को महिला के साथ मत्था टेकते पाया गया. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में धार्मिक स्थल तक पहुंचने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू की.
करीब दो-तीन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपी और महिला दोनों पार्क की ओर आते दिखे. पुलिस धार्मिक तक पहुंचने वाले दूसरे रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो आरोपी अकेला कहीं जाता दिखा. पुलिस को आरोपी पर शक हो गया. पुलिस को दो सीसीटीवी कैमरे में आरोपी सेक्टर-7 में ही कहीं जाते दिखा और इसके बाद गुम हो गया. चौथे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह नहीं मिला.
पुलिस की टीम को इनाम की घोषणा

जानकारी के अनुसार कोठी मालिक से आरोपी का मोबाइल नंबर मिला. पुलिस उसे सर्विलांस पर लगाकर आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखने लगा. तलाश में जुटी पुलिस आरोपी को यूपी के महराजगंज जिला स्थित सुनौली बार्डर से गिरफ्तार किया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश शादी शुदा है. उसके दो बच्चे हैं. पत्नी व दोनों बच्चे नेपाल में रहते हैं. आरोपी को अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली टीम को पुलिस महानिदेशक की ओर से प्रशंसा पत्र देने के साथ एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है.
आठ नवंबर को मिला शव
पुलिस के अनुसार वारदात के अगले दिन यानि 8 नंवबर की रात करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने पार्क के कोने में एक शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस सूचना देने वाले विशाल नामक व्यक्ति की शिकायत पर हत्या व आईपीसी धारा-376ए के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी.
दीवार में मारा था महिला का सिर
आरोपी महिला को लेकर सेक्टर-7ए पार्क के एक कोने में ले गया. वहां उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा.विरोध किया तो उसके सिर को दीवार पर पटक दिया और फिर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया. वाइपर के टूटे रॉड को उसके निजी अंग में डाल दिया. फिर चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस की गतिविधि पर नजर रख रहा था आरोपी
जानकारी के अनुसार आरोपी वारदात स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक कोठी में कुक का काम करता था. बताया जा रहा है कि वारदात के बाद भी वारदात स्थल के पास आता-जाता रहा. वह पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. सेक्टर में पुलिस की मौजूदगी देख वह समझ गया कि पुलिस उसे ही तलाश रही है. ऐसे में वह मौका देखकर कोठी से नेपाल जाने के लिए निकल गया.
इसलिए नेपाल नहीं भाग सका आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी ने वारदात को अंजाम 7 नवंबर की रात करीब 730 बजे से 8 बजे की बीच दिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 7 नवंबर की शाम शराब के नशे में वह सेक्टर-17 से सेक्टर-7 की ओर आ रहा था. इस दौरान उसे एसआरएस मॉल स्थित पार्क के पास सड़क किनारे एक महिला दिखी. वह महिला के पास गया. उससे बात करने लगा. बात करने के दौरान आरोपी ने महिला से पूछा कि वह यहां क्या कर रही है. इस पर महिला ने बताया कि उसका पति से झगड़ा हो गया है, इसलिए वह घर से भाग कर यहां पहुंची है. इसके बाद आरोपी उसे अपनी बातों में फंसाया.
पुलिस के अनुसार नेपाल में अभी चुनाव चल रहा है. ऐसे में नेपाल बॉर्डर सील होने के चलते आरोपी नेपाल की सीमा में नहीं पहुंच सका. पुलिस का दावा है कि वह इस फिराक में था कि बॉर्डर पर हल्की ढ़ील होते ही नेपाल भाग जाता. इससे पहले ही पुलिस ने उसे बार्डर के समीप गिरफ्तार कर लिया.

हिसार न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story