
उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, शांतिकुंज में ठहरे मुजफ्फरपुर बिहार के दो युवक सप्तऋषि क्षेत्र में गणेश घाट पर स्नान के दौरान गंगा में डूब गए. जल पुलिस के गोताखोरों ने उनकी तलाश शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को ढूंढकर जिला अस्पताल भिजवाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. युवा श्रद्धालुओं का दल दो दिन पहले ही बिहार से हरिद्वार पहुंचा था. पुलिस परिजनों को सूचना देकर दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
पुलिस के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से चार युवाओं का एक दल गंगा दर्शन के लिए दो दिन पहले हरिद्वार आया था. सभी युवक शांतिकुंज में रुके हुए थे. दोपहर सप्तऋषि ठोकर नंबर 17 स्थित गणेश घाट पर दोपहर के समय चारों युवक गंगा में स्नान कर रहे थे. दो दोस्त स्नान कर बाहर आ गए. जबकि उनके दो साथी स्नान करते हुए आगे निकल गए. तेज बहाव के चलते वह वापस नहीं लौट सके और डूबकर लापता हो गए. उनके दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया. राहगीरों की भीड़ जमा होने पर पुलिस को सूचना दी गई. सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी आशीष नेगी जल पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और गंगा में डूबे युवकों की तलाश शुरू की गई. काफी खोजबीन के बाद दोनों युवकों को ढूंढकर बेहोशी हालत में जिला अस्पताल भिजवाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि युवकों की पहचान अभिषेक (19) व साहिल (19) निवासी ग्राम सरैया थाना सकरा मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई है.
हरिद्वार न्यूज़ डेस्क !!!