उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क,मां बेटे की इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उनके अश्लील फोटो अपलोड करने का मामला सामने आया है। मां का आरोप है कि पुत्र को मृत दर्शाकर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। मामले की जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। इस मामले में शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा से मुलाकात कर महिला ने बताया कि उसके तथा बेटे की फोटो और मोबाइल फोन नंबर का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई गई है। आरोप लगाया कि इन अकाइंट पर अश्लील फोटो डाले गए हैं। यही नहीं सोशल मीडिया अकाउंट टेलीग्राम के अडल्ट ग्रुप पर भी गलत आईडी बनाई गई है। इस वजह से उसे और पुत्र को अलग अलग मोबाइल फोन नंबर से फोन कॉल और मैसेज आ रहे हैं। मां-बेटे की अश्लील फोटो बनाकर अपलोड की गई है।
आरोप है कि कई मोबाइल फोन नंबरों से उसके व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज आ रहे है। आरोप है कि एक अकाउंट पर उसके बेटे की फोटो अपलोड कर उसे मरा दर्शाया गया गया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।हरिद्वार न्यूज़ डेस्क!!!

