Samachar Nama
×

Haridwar बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगे रोक
 

Haridwar बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगे रोक


उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, भेल की हीप एवं सीएफएफपी की यूनियनों ने भेल टाउनशिप में बाहरी असामाजिक व्यक्तियों द्वारा भेल का माहौल खराब करने के विरोध में भेल के मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. भेल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) को ज्ञापन देते हुए बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने की मांग की.

बीएमकेपी के अध्यक्ष मुकुल राज ने कहा कि भेल टाउनशिप के अंदर काफी समय से बाहरी आसामाजिक व्यक्तियों की गतिविधि बढ़ती जा रही है. जिसमें कुछ लोग शराब पीकर तेज गाड़ी चलाते हैं. जिससें कई भेल साथियों और उनके परिवारजनों का एक्सीडेंट हो चुका है. एचएमएस के महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा कि भेल के खोखा मार्केट, शॉपिंग सेंटर में भी खाने पीने की दुकानों में बाहरी व्यक्तियों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहता है. वह आपत्तिजनक बातें तथा आपस में गाली गलौज करते रहते हैं. हैवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह और सीएफएफपी एटक के अध्यक्ष नईम खान ने कहा कि रामलीला मैदान सेक्टर-वन, सेक्टर-4 ग्राउंड एवं भेल के अन्य ग्राउंड में बाहरी व्यक्ति सट्टा लगाकर खेलते हैं. यदि कोई मना करता है तो लड़ने को तैयार रहते हैं. ऐसे में इन लोगों के प्रवेश पर रोक लगानी चाहिए. प्रदर्शन करने वालों में रविन्द्र चौहान, रवि कश्यप, आशुतोष, अश्वनी चौहान, परमाल सिंह, अतुल राय, राजीव शर्मा, योगेंद्र राम, शंकरलाल, सुशील त्रिपाठी, राकेश मालवीय, अमित गोगना, अश्वनी चौहान, अजीत पाल, चंद्रमोहन, विकास चौधरी, राम अवतार, मोहित शर्मा, रजनीश, जागेश पाल, गौरव ओझा, सचिन चौहान आदि मौजूद थे.

हरिद्वार न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story