Samachar Nama
×

Haridwar 14 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे सीएम

योजना
 

उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क,  हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30  को 14 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की जानकारी ली. अधिकारियों ने डीएम को बताया कि 387.85 करोड़ की लागत की 54 योजनाओं का लोकार्पण और 776.43 करोड़ की लागत के  योजनाओं का शिलान्यास किया जा सकता है.
 डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री की ओर से किए जाने वाले विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के सम्बन्ध में बैठक ली. डीएम ने एक-एक करके लोक निर्माण, पेयजल निगम, जल संस्थान, अमृत योजना, जल जीवन मिशन, परियोजना प्रबन्धक निर्माण ईकाई, ग्रामीण निर्माण विभाग आदि से राज्य योजना/केन्द्र पोषित योजना तथा बाह्य सहायतित योजना के अन्तर्गत उनके विभागों में कौन-कौन सी योजनायें, जो पूर्ण हो चुकी हैं, उनका लोकार्पण तथा कौन-कौन सी ऐसी योजनायें हैं, जिनका शिलान्यास होना है, इस पर विस्तार से अधिकारियों से जानकारी ली. इस पर अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की राज्य योजना और केन्द्र पोषित योजना के लोकर्पण और शिलान्यास की जानकारी दी. इस मौके पर सीडीओ प्रतीक जैन, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीईएसटीओ नलिनी ध्यानी आदि मौजूद रहे.


अधिकारी ई-ऑफिस के जरिये ही फाइलें भेजें डीएम
कलक्ट्रेट में अधिकारियों को अब ऑनलाइन ई ऑफिस के माध्यम से ही फाइल जिलाधिकारी को भेजनी होगी. एक सप्ताह के भीतर सभी कर्मचारियों को अपनी आईडी बनाने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए हैं.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने  विकास भवन सभागार में ई-आफिस की प्रगति को लेकर बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक विभाग एनआईसी तथा आईटीडीए के माध्यम से अपने-अपने सम्बन्धित कार्मिकों की यूजर आईडी एक सप्ताह के भीतर बनवा लें, उन्होंने कहा कि जो भी फाइल प्रस्तुत करनी है, वह ई-आफिस के माध्यम से ही प्रस्तुत की जाएगी. भविष्य में किसी कार्मिक को आकस्मिक अवकाश आदि लेना होगा, तो उसकी स्वीकृति भी ई-आफिस के माध्यम से ही दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी ई-आफिस संचालन की जानकारी तक नहीं दे पाए, जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की. इस मौके पर सीडीओ प्रतीक जैन, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीईएसटीओ नलिनी ध्यानी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी आदि मौजूद रहे.

हरिद्वार न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story

Tags