Samachar Nama
×

Haridwar महिला हत्याकांड में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस

Kota आरटीयू के 96 संविदा कर्मियों का पीएफ जमा नहीं, फर्म पर केस
 

उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क,  चंडी देवी मंदिर पैदल मार्ग से सटे जंगल में हुई महिला की हत्या के मामले में श्यामपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है. इधर, मृतका की शिनाख्त न होने पर पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है.
 को चंडीदेवी रोपवे मार्ग से कुछ दूरी पहले पैदल मार्ग से सटे जंगल में एक महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिसिया पड़ताल में साफ हुआ था कि संभवत गला दबाकर महिला की हत्या की गई है. मृतका के एक हाथ पर मेहंदी से राम और दूसरे हाथ पर मांझी लिखा था. शव की शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. 72 घंटे बाद शिनाख्त न होने पर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या गला दबाकर करने की पुष्टि हुई है.
चंडी चौकी प्रभारी अशोक रावत की तरफ से अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि मृतका की शिनाख्त के लिए टीमें लगातार जुटी हुई हैं.
चरखी मालिकों से जुर्माना वसूला


भगवान स्वामीनारायण को 56 भोग अर्पित किए
श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला में स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्रत्त्ी के सानिध्य में गुजराती समाज ने भगवान श्री स्वामीनारायण की पूजा अर्चना के साथ नव वर्ष उत्साह व उमंग के साथ मनाया. इस अवसर पर स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्रत्त्ी ने कहा कि गुजरातियों का नव वर्ष दीपावली से अगले दिन अन्नकूट पर्व से प्रारंभ होता है.
उन्होंने कहा कि अन्न कूट का पर्व प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का पर्व है. अन्नकूट महोत्सव के अंतर्गत भगवान श्री स्वामीनारायण को 56 भोग अर्पित किए गए. इस अवसर पर गुजरातियों ने गायन, नृत्य, भजन आदि से श्री स्वामीनारायण भगवान की पूजा-अर्चना की. आश्रम के संचालक आनंद स्वरूप शास्त्रत्त्ी, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, चंदू, दिनेश, रमेश, हेमंत एवं उनके परिजनों ने भगवान श्री स्वामीनारायण की पूजा-अर्चना कर संत जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया. श्रद्धालुओं को स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्रत्त्ी, जेन्द्र शास्त्रत्त्ी ,गंगासागर स्वामी आदि ने आशीर्वाद प्रदान किया.
एएसआई रंजीत नौटियाल, सिपाही महेंद्र सिंह, अनूप पोखरियाल और होमगार्ड मनोज कुमार की टीम ने सुल्तानपुर में अभियान चलाकर गन्ने की चरखियों पर काम कर रहे दूसरे जिलों के लोगों का सत्यापन किया. पता चला कि ज्यादातर चरखी मालिकों ने मजदूरों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया है. पुलिस ने ऐसे 10 चरखी मालिकों से 10-10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किए. साथ ही 81 पुलिस एक्ट के तहत 32 लोगों का चालान कर उनसे 8 हजार रपये का संयोजन शुल्क भी वसूला है.

हरिद्वार न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story

Tags