Samachar Nama
×

Gurgaon आरा मशीन पर युवक ने फंदा लगाकर जान दी

Ajmer पजामा फाड़कर फंदा बनाया, जेल में की आत्महत्या : पत्नी की हत्या का आरोप
 

हरियाणा न्यूज़ डेस्क, आरा मशीन पर कार्यरत बिहार के एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. लोगों ने शव को लटका देख पुलिस को सूचना दी. जानकारी के अनुसार बिहार के जिला हरनिया गांव कोटिया का  वर्षीय बुद्धलाल गांव मसानी के ताराचंद की आरा मशीन पर काम करता था.
 रात को उसके रिश्तेदार उससे मिलने आए थे. उन्होंने उसके साथ शराब पी थी. इस दौरान बुद्धलाल व उसके रिश्तेदारों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद सभी चले गए. आशंका है कि कहासुनी से आहत बुद्धलाल ने आरा मशीन के अंदर ही एक पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी.  की सुबह लोगों ने उसका शव फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया और उसके परिजनों को सूचना दी.


युवकों ने टेंटकर्मी से मारपीट की
कार में आए दो युवकों द्वारा टेंटकर्मी से मारपीट कर घायल करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सेक्टर-40 थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में मध्यप्रदेश के पन्ना निवासी जितेंद्र ने कहा कि वह ग्गांव झाड़सा सैनीपुरा मोहल्ला में रहता है. वह एसपी टेंट हाऊस पर काम करता है. आरोप है कि जितेंद्र  की सुबह सेक्टर-31 स्थित हरीश बेकरी के सामने काम कर रहा था. इसी दौरान एक कार आकर रुकी, उसमें से दो युवक राजा व भीम उतरकर आये और हमला कर दिया.

गुडगाँव न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story

Tags