
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, प्रदेश की हाईटेक कहीं जाने वाली गुरुग्राम पुलिस अपराधिक मामलों को बीते साल के मुकाबले इस साल कम सुलझा पाई. इनमें झपटमारी, हत्या, चोरी, लूट और मारपीट के मामले शामिल हैं. गुरुग्राम पुलिस द्वारा तैयार किए गए अक्तूबर माह के आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है.
हालांकि राहत की बात रही कि बीते साल के मुकाबले इस साल संगीन अपराध कम हुए हैं. ऐसे में पुलिस को अब अपराधियों को पकड़ने में भी मुस्तैदी दिखानी होगी, ताकि शहरवासी बिना डरे कहीं पर भी आ जा सकें.
झपटमारी के फीसदी मामले सुलझे आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम पुलिस ने साल 20 में जनवरी से दो अक्तूबर तक झपटमारी के 2 मामले दर्ज हुए थे. सभी मामलों में पुलिस ने जांच करते हुए 1 को सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस समय में पुलिस ने 67 फीसदी मामलों को सुलझाया गया था, जबकि इस साल 2023 में जनवरी से दो अक्तूबर तक 130 मामले झपटमारी के दर्ज हुए. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 56 मामलों को सुलझा पाई, जिसका प्रतिशत 50.77 फीसदी रहा. इसके अलावा बीते साल चोरी के 282 मामले दर्ज हुए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 111 मामलों को सुलझाया. साल 2023 में जनवरी से अक्तूबर माह के बीच में चोरी के 256 मामले दर्ज हुए. पुलिस उनमें से सिर्फ 82 मामलों को ही सुलझा सकी, जबकि बीते साल मामलों को सुलझाने का प्रतिशत 39.4 फीसदी था, जो इस साल घटकर फीसदी पर सिमट गया.
कई झपटमारों को पकड़ा गया है और कई चोरी की वारदात को भी सुलझाया गया है. अनसुलझे मामलों को सुलझाने के लिए अपराध शाखा की टीमें थाने की टीमों के साथ मिलाकर भी काम कर रही हैं. सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा.
-वरुण दहिया, एसीपी अपराध
अक्तूबर माह तक हत्या के 61 मामले दर्ज
इस साल हत्या के जनवरी से दो अक्तूबर 2023 तक 61 मामले दर्ज किए गए. इन मामलों पर जांच करते हुए पुलिस 51 मामलो को सुलझा पाई, जबकि बीते साल इन दस महीनों में हत्या के 70 मामले दर्ज हुए थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 61 मामलों को सुलझाया था. वहीं इस साल हत्या के मामलों को सुलझाने का प्रतिशत 83.6 फीसदी है और बीते साल 87.14 फीसदी रहा था. हत्या के प्रयास मामले इस साल दस महीनों में 44 मामले दर्ज हुए, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 38 मामलों को सुलझाया और प्रतिशत 86.4 फीसदी रहा. बीते साल हत्या के प्रयास के 41 मामले दर्ज हुए थे और गुरुग्राम पुलिस ने 40 मामलों को सुलझाया था. सुलझाने का प्रतिशत 97.6 फीसदी रहा था. हालांकि इस साल गुरुग्राम पुलिस आईपीसी की धारा 304 के सभी मामलो को सुलझाया.
झपटमारी और लूट की वारदात हुईं कम
गुरुग्राम पुलिस की मुस्तैदी से इस साल हत्या, लूट, झपटमारी के मामलों में काफी कमी दर्ज की गई. पुलिस अधिकारियों द्वारा बीते साल हुए आपराधिक घटनाओं का संज्ञान लेते हुए नया प्लान तैयार किया गया. उसका असर इल साल देखने को मिला. झपटमारी की बीते साल के मुकाबले इस साल 52 घटनाएं कम हुई. इसके अलावा हत्या के नौ मामले, लूट का एक, सरकारी काम में बाधा डालने के छह और चोरी की बीते साल के मुकाबले 26 घटनाएं कम हुई.
गुडगाँव न्यूज़ डेस्क !!!