
हरियाणा न्यूज़ डेस्क, वजीराबाद चौक के पास पीक आवर में लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया कट बनाया है. अब राहगीर बिना जाम में फंसे हुए आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच जा रहे हैं. इसके अलावा वजीराबाद चौक के पास बायां मुड़ने के लिए अलग से बैरिकेडिंग कर लेन भी तैयार की गई है. ऐसे में वहां पर लगने वाले जाम से राहत मिल गई है.
ट्रैफिक पुलिस और सड़क सुरक्षा संगठन (आरएसओ) के द्वारा सर्वे के बाद बदलाव किया गया था. अब गुरुग्राम विकास महानगर प्राधिकरण ने इसे अस्थायी कर दिया है.
पावर ग्रिड के पास बनाया गया नया कट डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि हुडा सिटी सेंटर से गोल्ड सुक मॉल की तरफ जाने के लिए वजीराबाद चौक से पहले सिर्फ एक ही कट था. इस पर आने और जाने वालों वाहनों के कारण जाम लगता था. ंउस कारण रोड पर भी वाहनों की कतार लग जाती थीं. उन्होंने बताया कि जाम को खत्म करने के बाद सर्वे किया गया. उसके बाद हुडा सिटी सेंटर से वजीराबाद चौक की तरफ जाने के दौरान पारवग्रिड के सामने नया कट बनाया. इस कट का इस्तेमाल कर लोग गोल्ड सुक मॉल की तरफ जा सकते हैं. वहीं पुराने कट से सिर्फ वाहन बाहर आकर वजीराबाद चौक की तरफ जा सकते हैं. ऐसे में अब यहां पर जाम लगभग खत्म हो चुका है.
गुडगाँव न्यूज़ डेस्क !!!