
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कैंट क्षेत्र के छात्रसंघ चौराहे पर स्थित एक हॉस्पिटल में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने आरोपित डॉक्टर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
कैंट पुलिस को दिए तहरीर में डॉ. पंकज दीक्षित ने बताया कि छात्रसंघ चौराहे पर उनका मानसी हॉस्पिटल नाम से नर्सिंग होम है वह भवन को किराए पर ले रखे हैं उसे डॉ. एलबी गुप्ता ने 2028 तक करारनामा करके किराए पर दिया है बाद में उन्होंने खाली करने के लिए नोटिस दिया इस पर मैंने अपने अधिवक्ता की तरफ से जवाब भी दे दिया असल में वह खुद उस भवन के मालिक नहीं है सुबह दस बजे के करीब डॉ. एलबी गुप्ता अपने दो साथियों के साथ आए और नर्सिंग होम में मरीज के होते हुए ही तोड़फोड़ करने लगे सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और यथास्थिति बरकरार करा दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर डॉ. एलबी गुप्ता, अनिरूद्ध यादव समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है
दुष्कर्म के दो आरोपित गिरफ्तार
दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है
शाहपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित मोहनापुर सदाशी टोला निवासी जयहिन्द निषाद को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया वहीं, गुलरिहा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया आरोपित की पहचान गुलरिहा क्षेत्र के इटहिया गांव निवासी इब्राहिम उर्फ पुल्लू के रूप में हुई
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क