Samachar Nama
×

Gorakhpur कचहरी में दो युवकों को पीटा, बोले-अधिवक्ता पर आए थे हमला करने

Sikar सिगरेट लेने के बहाने दुकानदार को पीटा:आंखों में मिर्च पाउडर फेंका,जान से मारने की धमकी दी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  दीवानी कचहरी में  बहन के पारिवारिक केस की पैरवी करने आए दो युवकों को अधिवक्ताओं ने पीट दिया. अधिवक्ताओं का कहना है कि दोनों असलहा लेकर विपक्षी अधिवक्ता की हत्या करने के लिए आए थे. आरोप है कि अधिवक्ता से मारपीट और फायरिंग की गई. लेकिन, मौके से न तो कोई खोखा मिला है और न ही युवकों के पास से कोई असलहा मिला है. पुलिस ने घायल युवकों का उपचार कराया. अधिवक्ताओं ने कैंट थाने पहुंचकर तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चिलुआताल के बालापार बैजनाथपुर की पूजा (25) की शादी सहजनवा के मोहनागे निवासी सूर्य नारायण त्रिपाठी से 2014 में हुई थी. दोनों के बीच विवाद के बाद पत्नी ने केस दर्ज कराया है. इसी की पैरवी करने के लिए पूजा के बड़े भाई सुशील त्रिपाठी अपने दोस्त के साथ दीवानी कचहरी आए थे. यहां पर विवाद के बाद अधिवक्ताओं ने पीट दिया. मारने-पीटने के बाद अधिवक्ताओं ने दोनों युवकों को कैंट थाने की पुलिस को सौंप दिया. दोनों युवकों के पकड़े जाने के बाद थाने पर एक महिला पहुंची, उसने अधिवक्ताओं पर अपने भाई को पीटने का आरोप लगाया.

इस मामले में अधिवक्ता रविंद्र धर दुबे ने कैंट थाने में तहरीर दी है. तहरीर में लिखा है कि सूर्यनाराण बनाम पूजा केस नामक पत्रावली में अधिवक्ता हूं. आरोप लगाया कि 13  को पैरवी के दौरान पूजा और उसके पिता ने विवाद किया और गाली दी, मोबाइल पर भी जान से मारने की धमकी दी.  जब मैं चैंबर से निकला तो वे पीछे लग गए और कैंटीन के पास घेरकर मारने-पीटने लगे. इस दौरान तमंचा निकालकर फायर कर दिया. अधिवक्ता के साथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री संग करीब 25 की संख्या में अधिवक्तागण दोपहर करीब दो बजे कैंट थाने पहुंचे थे. थाने पर तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.

दो युवकों और अधिवक्ताओं के बीच विवाद हुआ है. युवक ने मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, अधिवक्ता की ओर से भी तहरीर आई है. युवक का मेडिकल कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साक्ष्यों व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

-अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

 

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story