Samachar Nama
×

Gorakhpur उन्नाव में एक्सप्रेस-वे के ऊपर गरजे सुखोई -मिराज

सुखोई-30 होगा अपग्रेड

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर  युद्धाभ्यास जैसा नजारा दिखा. लड़ाकू विमान तेज रफ्तार से हवा को चीरते हुए बढ़ रहे थे. भारतीय सेना की शान सुखोई, मिराज और एन 32 प्लेन अपना जौहर दिखा रहे थे. ऐतिहासिक अवसर था गगन शक्ति कार्यक्रम का. अभ्यास सत्र में फाइटर प्लेन ने दिखाया कि किसी भी आपात स्थिति में लैंडिंग के लिए कैसे तैयार रह सकते हैं. रोमांच ऐसा था कि हजारों लोग भरी धूप में इसे देखने के लिए उमड़ पड़े. डेढ़ घंटे तक रिहर्सल किया गया. बांगरमऊ में एक्सप्रेस-वे पर स्थित तीन किलोमीटर की हवाई पट्टी के ऊपर से  फाइटर प्लेन गुजारे गए.  को यहां लड़ाकू विमान पट्टी छूकर जौहर दिखाएंगे.

दोपहर डेढ़ बजे अचानक एक लड़ाकू विमान एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी के काफी करीब पहुंचा और चंद सेकेंड में ही उसे पार करते हुए ओझल हो गया. देखते ही देखते एक के बाद एक कर  फाइटर प्लेन गुजारे गए. 2 बजे के एक साथ चार लड़ाकू विमान हवाई पट्टी के बगल से गुजरे. कुल  विमानों ने 18 चक्कर लगाए. सुखोई हवाई पट्टी के नजदीक और मिराज कुछ ऊपर से गुजारे गए. कार्गो समेत कई प्लेन हवा को चीरते हुए निकले. गर्जना इस कदर थी मानो कोई युद्ध छिड़ गया हो. भीड़ को पीछे करने के लिए पुलिस को आगे आना पड़ा.

एयरफोर्स की ओर से अनाउंस करके बताया गया कि ऐसे युद्धाभ्यास आपातकालीन स्थिति के लिए समय-समय पर किए जाते हैं. आगरा एक्सप्रेस-वे पर पहले भी दो बार 2016 और 2017 में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एक्सरसाइज की जा चुकी है.  को देश के शक्तिशाली लड़ाकू विमान यहां अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगे.

पेड़ की छांव में ग्रामीणों ने लिया नजारा वायुसेना की ओर से किए गए युद्धाभ्यास में सिविलयन (आम लोगों) की कोई व्यवस्था नहीं थी. फिर भी क्रेज इस कदर था कि कड़ी धूप में भी हजारों ग्रामीण ऐतिहासिक नजारा देखने पहुंच गए. हवाई पट्टी के पास पेड़ों की शरण लेकर लोग इसका लुत्फ उठा रहे थे.

 

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story