
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि उद्यमियों की समस्याओं का गुणवत्तायुक्त समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. एडीएम विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्व निराकरण किया जाए. इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों तथा विभिन्न विभागों के मध्य सीधा संवाद एवं समन्वय स्थापित करना, उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण करना है.
गीडा क्षेत्र में औद्योगिक पार्को की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस क्षेत्र में फ्लैटेड फैक्ट्री, बिजनेस कारीडोर, कैंसीलेशन एवं एलाटमेंट आफ वैकेंट लैंड इन गीडा, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, डेवलपमेंट प्लान आदि मामले प्रस्तावित हैं. फ्लैटेड फैक्ट्री के सम्बंध में बताया गया कि गीडा के सेक्टर-13 में इस फैक्ट्री की स्थापना प्रस्तावित है जिससे छोटे उद्यमियों को निर्मित भू-क्षेत्र उपलब्ध होकर त्वरित गति से ईकाई स्थापना का अवसर प्राप्त होगा. इस योजना में 80 फैक्ट्रियों के लिए स्थान उपलब्ध हो सकेगा और समस्त आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इसमें लगभग 2000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिल सकेगा.
निवेश मित्र पोर्टल के आवेदनों का शीघ्र करें निस्तारण निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के दौरान एडीएम ने निर्देश दिया कि पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों के शीघ्र निस्तारण अतिशीघ्र किया जाए. इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य शतप्रतिशत समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए.
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क