Gorakhpur माफिया अजीत शाही को टॉप 10 में लाने की तैयारी, टॉप 10 के अन्य माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एनबीडब्ल्यू की तलाश शुरू

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क माफिया अजीत शाही के जेल जाने के बाद जिले के टॉप 10 माफियाओं को लेकर भी पुलिस अब सक्रिय हो गई है अजीत शाही को जहां एक बार फिर टॉप 10 की सूची में शामिल करने की तैयारी है तो वहीं अन्य पर शिंकजा कसने के लिए पुलिस ने उनके वारंट की तलाश शुरू कर दी है अगर किसी मामले में वांरट हुआ है तो उसमें धरपकड़ करने की भी पुलिस की योजना है
रेलवे कोआपरेटिव बैंक में घुसकर कर्मचारियों को धमकी देने के मामले में शाहपुर पुलिस ने 12 मई को माफिया अजीत शाही व अन्य पर केस दर्ज किया था माफिया को पुलिस गिरफ्तार कर पाती इससे पहले उसने अधिवक्ता की पोशाक में कचहरी में दाखिल होने के बाद तीन साल पुराने वारंट में सरेंडर कर दिया था उस वारंट की भनक पुलिस को नहीं थी यही वजह है कि पुलिस अब टॉप टेन में शामिल अन्य माफियाओं के वारंट खंगाल रही है
यूपी के माफियाओं की लिस्ट में 5 गोरखपुर से
प्रदेश की सूची में गोरखपुर के 5 माफिया को शामिल किया गया इस सूची में बिहार से दो बार विधायक रह चुके गोरखपुर के राजन तिवारी, माफिया प्रदीप सिंह, सुधीर सिंह, विनोद उपाध्याय और राघवेंद्र यादव का नाम सामने आया वहीं गोरखपुर जोन वाली माफिया की सूची में गोरखपुर के माफिया राकेश यादव का नाम शामिल था माफिया अजीत को पहले जिले और बाद में प्रदेश की सूची में भी डाला जाएगा रजिस्टर्ड माफिया अजीत पर 34 केस दर्ज है
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क