Gorakhpur हादसे में वृद्धा की मौत, पूरी रात शव को रौंदते रहे वाहन, सुबह बेल्चा से उठाना पड़ा शव, नहीं हो सकी महिला की शिनाख्त

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क गोरखपुर-कुशीनगर फोरलेन पर सोनबरसा में रात एक बुजुर्ग महिला की किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. करीब 100 मीटर दूरी पर सोनबरसा पुलिस चौकी थी पर उसे घटना का पता नहीं चला और पूरी रात वाहन बुजुर्ग की लाश को रौंदते रहे. सुबह इसका पता तब चला जब एनएचएआई की मोबाइल टीम उधर से गुजरी.
टीम की सूचना पर पहुंची पुलिस को शव को सड़क से उठाने के लिए बेल्चा का इस्तेमाल करना पड़ा. इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था. शव का काफी हिस्सा भी गायब हो गया था. माना जा रहा है कि शायद वह गाड़ियों के पहिए से चिपक कर चला गया होगा. महिला की उम्र 75 वर्ष बताई जा रही है. उसकी पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों का कहना है की बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले सोनबरसा बाजार चौराहे पर घूम रही थी. वह हरे रंग की चेकदार साड़ी पहनी थी. शव के क्षत विक्षत होने की वजह से साड़ी से लोग अंदाज लगा रहे हैं कि शायद वह वही महिला है. दुखद बात यह है कि हाईवे पर पुलिस की गश्त रहती है. लेकिन सोनबरसा चौकी प्रभारी सहित किसी को घटना की भनक नहीं लगी.
फ्लैट के नाम पर 8.59 लाख हड़पे
आवास-विकास लखनऊ में फ्लैट दिलाने के नाम परदंपत्ति पर 8.59 लाख हड़पने का आरोप लगा है. एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.
गोरखनाथ क्षेत्र के शास्त्रत्त्ीनगर निवासी यादवेंद्र यादव गुड़गांव में एक कंपनी में रिसर्च साइंटिस्ट हैं. एसएसपी को दिए तहरीर में लिखा है कि शाहपुर के आवास विकास कालोनी निवासी नारायण परिचित हैं. खुद को आवास विकास में कर्मचारी बताकर फ्लैट दिलाने के नाम पर 8.59 लाख रुपये ले लिए. न फ्लैट दिलाया और न रुपए लौटा रहे हैं. अब धमकी भी दे रहे हैं. एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर पुलिस ने शाम नारायण और पत्नी अंकिता के खिलाफ केस दर्ज किया.
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क