
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से 14 लाख रुपये ठग लिए. डिलारी थाना क्षेत्र निवासी दो सगे भाइयों ने बिहार के युवक के साथ मिलकर ठगी की. युवती की शिकायत पर डीआईजी के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज किया है.
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोरा की मिलक निवासी महक सैफी की तहरीर पर पुलिस ने डिलारी के गांव ढकिया मूलाबान निवासी शहवाज, उसके भाई सरफराज और बिहार के सहरसा निवासी आशीष कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. दर्ज रिपोर्ट में महक ने बताया कि शहवाज उसकी छोटी बहन को ट्यूशन पढ़ाने आता था, जिससे उससे परिवार की जान पहचान हो गई. शहवाज ने एक दिन महक से कहा कि वह रेलवे में नौकरी लगवा देगा. उसने आशीष कुमार से भी मिलवाया. इसके बाद शहवाज, उसके भाई सरफराज और आशीष कुमार ने 14 लाख ले लिए. धनराशि 4 लाख कैश और शेष ऑनलाइन दी गई. एसएचओ सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
भाई-भाभी ने महिला को पीटा, केस दर्ज
मां के तीजा कार्यक्रम में मायके आई कटघर निवासी महिला को उसके भाई ने परिवार वालों के साथ मिलकर पीट दिया. जिससे कटघर निवासी महिला के नाक की हड्डी में फैक्चर आ गया. मझोला पुलिस ने महिला के भाई-भाभी समेत चार पर केस दर्ज किया है. कटघर थाना क्षेत्र के गोविंदनगर सरस्वती विहार निवासी राजकुमारी ने मझोला पुलिस को तहरीर में बताया कि अक्तूबर को वह अपनी माता जी के तीजा संस्कार में शामिल होने मोहल्ला सरिता नगर लाइनपार स्थित मायके गई थी. वहां राजकुमारी का उनके भाई शांतिपाल से कहासुनी हो गई. एसएचओ मझोला संजय कुमार पांचाल ने बताया तहरीर पर महिला के सगे भाई-भाभी व उनके बेटा-बेटी पर केस दर्ज किया है.
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क