Samachar Nama
×

Gorakhpur पार्क रोड पर 3 साल से चल रही थी अवैध पार्किंग

Hisar 24 हजार चालान, फिर भी नहीं रुक रही गलत वाहन पार्किंग, रोड साइड पार्किंग से बढ़ रहे सड़क हादसे, कई स्थानों पर पार्किंग की सुविधा नहीं
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   पार्क रोड स्थित सिटी माल के ठीक सामने नजूल की जमीन पर पिछले तीन साल से अवैध पार्किंग चल रही थी. अब जाकर अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने यह फर्जीवाड़ा पकड़ा है. उन्होंने पार्किंग स्टैंड का संचालन करने वाले भूपेंद्र दूबे को पार्किंग स्टैंड माफिया करार देते हुए एफआईआर दर्ज कराने के लिए कैंट पुलिस को तहरीर दी है. फिलहाल अफसरों की नाक के नीचे तीन साल से संचालित हो रही अवैध पार्किंग अब सवालों के घेरे में है.


जिला प्रशासन ने शहर में ट्रैफिक सुधार के लिए पार्किंग संचालन के लिए सिविल लाइन स्थित सिटी मॉल के सामने की नजूल की एक एकड़ के करीब जमीन नगर निगम को दिया है. इस पर पहले से पार्किंग स्टैंड संचालित हो रहा था जबकि नगर निगम ने किसी को भी पार्किंग का ठेका ही नहीं दिया है.  जब प्रवर्तन दल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पार्किंग चलाने वाले भागने लगे. टीम ने दौड़ाकर कुछ लोगों को पकड़ा तो उन्होंने मुख्य संचालक का नाम भूपेंद्र दूबे बताया. उनके पास से रेलवे कार पार्किंग की रसीद की दो गड्डियां मिलीं. रसीद पर कार पार्किंग का शुल्क 40 रुपये अंकित था. हालांकि मौके का फायदा उठा भूपेंद्र दूबे फरार हो गया. खबर लिखे जाने तक केस नहीं दर्ज हो सका था. प्रभारी निरीक्षक कैंट रणधीर मिश्रा ने बताया कि निगम प्रशासन की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई होगी.
निगम ने नहीं दिया है किसी को ठेका
जनवरी  में तत्कालीन डीएम के. विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर सिटी माल के सामने करोड़ों की नजूल की करीब डेढ़ एकड़ जमीन खाली कराई थी.   में अस्थायी पार्किंग का निर्णय लिया गया. हालांकि नगर निगम का जारी विज्ञप्ति में कहना है कि प्रशासन ने निगम को पार्किंग का संचालन करने के लिए भूमि दी लेकिन उसने किसी को ठेका ही नहीं दिया है.


गोरखपुर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags