Samachar Nama
×

Gorakhpur बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाले माध्यमिक स्कूल बनेंगे नजीर

Mandi के 76 स्कूल उत्कृष्टता संस्थान

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  पी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में राजकीय माध्यमिक व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के निराशाजनक प्रदर्शन ने शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इन विद्यालयों में हर वर्ष संसाधनों व वेतन आदि के मद में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं.

इन विद्यालयों के कायाकल्प के लिए सरकार अंलकार योजना से भी मदद कर रही है. वहीं बेहद सीमित संसाधन वाले वित्त विहीन विद्यालय परीक्षाफल के मामले में राजकीय व सहायता प्राप्त स्कूलों को लगातार पटखनी दे रहे हैं.

शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने प्रदेश के सभी डीआइओएस को पत्र भेजते हुए आदेशित किया कि जनपद में - ऐसे राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्त विहीन विद्यालय का चयन करें जिनका परीक्षाफल सर्वश्रेष्ठ है. उनसे उन विद्यालयों के बीच संवाद कराएं जिनका परीक्षाफल खराब स्थिति में है. पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आदान प्रदान करें.

शिक्षा निदेशक ने डीआइओएस से निर्धारित प्रारूप पर कार्ययोजना बनाकर 20  तक संबंधित नोडल अफसर को भेजने को कहा है. नोडल अधिकारी कार्ययोजना की समीक्षा कर 25  तक शिविर कार्यालय को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे. जिले में कुल 499 माध्यमिक स्कूल हैं.

शिक्षित समाज से ही परेशानियां होंगी दूर

महर्षि वेदव्यास एजुकेशनल संस्था की तरफ से  निषाद परिवार स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद और विशिष्ट अतिथि संस्था के अध्यक्ष अवधेश निषाद मौजूद रहे. इस दौरान संस्था के वार्षिक स्मारिका का पदाधिकारियों ने विमोचन किया.

जय प्रकाश निषाद के कहा जब तक समाज पूरी तरह शिक्षित नहीं होता तब तक परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ेगा. कहा समाज के हर समस्या को हल करने के लिए सभी को  साथ रहना होगा. अवधेश निषाद ने कहा संस्था मुंबई में काम करती है. पहली बार पदाधिकारियों के सहमति से पूर्वांचल के गोरखपुर में कार्यक्रम किया जा रहा है. पूर्व सांसद जय प्रकाश निषाद व सुनील केवट ने शिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.

 

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story