Samachar Nama
×

Gorakhpur गिरफ्तारी के लिये शव रख जाम की सड़क, शाहपुर इलाके में गोड़धोइया नाले में गिरने से किशोर की मौत का मामला, हत्या का केस दर्ज करने की मांग
 

गिरफ्तारी


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   शाहपुर के तुलसीराम बिछिया में गोड़धोइया नाले में किशोर की मौत के बाद परिजनों ने  नेहरू इंटर कॉलेज के सामने शव रखकर पांच घंटे तक सड़क जाम रखी. पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने के साथ ही गैर इरातदन हत्या के केस को हत्या में तब्दील करने की मांग पर अड़े रहे. रात 9 बजे के करीब डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर रात 930 बजे जाम खत्म कराया.
जानकारी के मुताबिक, गोड़धोइया नाले में  डूबे विनीत (15) की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद अन्तिम संस्कार के लिए ले जाने की जगह नेहरू इंटर कॉलेज बिछिया के पास सड़क पर शव रखकर परिजनों ने मोहल्ले के लोगों के साथ जाम लगा दिया. आरोप था कि कौवाबाग चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की है. यह भी आरोप लगाया कि विनीत को आरपीएफ कॉलोनी के बच्चों ने गोड़धोइया में धकेल दिया था, जिससे उसकी मौत हुई है. आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तारी, परिजनों को मुआवजा, नौकरी और पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग लिखित अश्वासन की मांग करते रहे. जाम करने वालों ने डीएम और एसएसपी को बुलाने की मांग की. रात 9 बजे के करीब पहुंचे डीएम और एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया. प्रदर्शन कर रहे लोगों के

समर्थन में चौरीचौरा विधायक सरवन निषाद भी पहुंचे थे.
जाम से करना पड़ा डायवर्जन नेहरू इंटर कॉलेज के पास जाम की वजह से कौआबाग चौकी से मोहद्दीपुर तक दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई. शुरू में तो किसी तरह लोग निकल गए लेकिन बाद में डायवर्जन करना पड़ा, मोहद्दीपुर की तरफ जा रहे लोग कौआबाग से अंडरपास जीएम रेलवे के ऑफिस होते हुए निकाला जाने लगा. काफी संख्या में गाड़ियां धर्मशाला ओवरब्रिज से जाने लगीं. मोहद्दीपुर से भी गाड़ियों को सीधे शहर की तरफ से मेडिकल रोड की तरफ निकाला गया.


गोरखपुर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story