Samachar Nama
×

Gorakhpur उत्पादों को चाहिए बाजार, निर्यात के लिए ड्राईपोर्ट

Nashik राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा ड्राईपोर्ट का निर्माण

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गीडा और आसपास की औद्योगिक इकाईयों से 170 से अधिक उत्पादों का निर्यात विदेशों को होता है. उद्योग विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन ने ओडीओपी में शामिल टेरोकोटा व रेडीमेड उत्पाद समेत 170 उत्पादों की इस सूची को तैयार किया है. नेपाल को सर्वाधिक उत्पादों का निर्यात होता है. वहीं, कपड़ा, पंखा, फर्नीचर, डिस्पोजल सीरिंज आदि का निर्यात आस्ट्रेलिया, दुबई से लेकर दक्षिण अफ्रीका को होता है. निर्यात बढ़ाने के लिए गोरखपुर में ड्राई पोर्ट एवं स्पेशल इकोनॉमिक जोन (सेज) विकसित करने की योजना पर अधिकारी संजीदा होते दिखते तो हैं लेकिन धरातल पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

बीते वर्ष एक्सपोर्ट एक्शन प्लान बनाने के लिए पहल की गई थी. प्रदेश सरकार ने इसके लिए कंसलटेंसी फर्म को जिम्मेदारी भी देने की बात की थी. इसे लेकर गीडा में एक वेबिनार का आयोजन किया गया था. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. नेपाल से व्यापार के लिए बीरगंज के बाद सोनौली दूसरा सबसे बड़ा नाका है. चैंबर ऑफ इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल बताते हैं कि सोनौली बॉर्डर से भारत का नेपाल के साथ 2000 करोड़ का कारोबार होता है. इसमें गोरखपुर का हिस्सा 0 करोड़ का है. गीडा में जिस तरह फूड और टेक्सटाइल के उद्योग लग रहे हैं, उससे गोरखपुर का कारोबारी हिस्सा आसानी से 600 करोड़ का हो सकता है.

गीडा में बना फर्नीचर, हार्डवेयर, सेनेटरी नैपकिन, गुटखा और रेडीमेड गारमेंट का निर्यात नेपाल को होता है. नेपाल के साथ ही गीड़ा के उत्पाद का निर्यात दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, थाईलैंड, केन्या और सऊदी अरब आदि देशों को होता हैं. चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विष्णु अजीत सरिया की फैक्ट्री में बना धागा दक्षिण अफ्रीका को निर्यात होता है. वहीं गीडा में बनी सिलाई मशीन, कूलर और पंखे का निर्यात केन्या और थाईलैंड और फर्नीचर का निर्यात नेपाल के साथ ही आस्ट्रेलिया को होता है. उद्यमी प्रवीण मोदी कहते हैं कि निर्यात के लिए क्वालिटी बेहतर होनी चाहिए. गीडा में टेस्टिंग लैब नहीं होने से उत्पादों को दूसरे जिलों में भेजना पड़ता है. ऐसे में उद्यमियों की तरफ से कई बार क्वालिटी कंट्रोल के प्रमाणन के लिए टेस्टिंग लैब खोलने की मांग की गई है.

 

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story