Gorakhpur पादरी बाजार फ्लाईओवर मंजूर 24.58 करोड़ रुपये हुए जारी, शासन ने जारी की फ्लाईओवर की अधिसूचना, जल्द होगा शिलान्यास
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पादरी बाजार चौराहे पर प्रस्तावित फ्लाईओवर को शासन ने अंतिम रूप से मंजूर करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही 24.58 करोड़ रुपये मंजूर भी कर दिया है. सेतु निगम जल्द ही शिलान्यास कराने की तैयारी में है. डीपीआर के अनुसार फ्लाईओवर के निर्माण में 98.38 करोड़ का खर्च आएगा. इसकी लम्बाई 650 मीटर होगी. इसके बन जाने से आवागमन काफी आसानी से हो सकेगा.
ने पादरी बाजार चौराहे पर जाम से स्थायी निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया है.
शासन के निर्देश पर सर्वे के बाद इस्टीमेट तैयार किया गया और उसे मुख्यालय पर तकनीकी परीक्षण के लिए भेजा गया. इसमें पास होने के बाद डीपीआर शासन में भेजी गई. डीपीआर को शासन ने बीते 23 अगस्त को मंजूरी दे दी थी. इसके बाद शासन ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है.
चौराहे के चारो तरफ हैं करीब 20 कॉलोनियां
चौराहे के चारो तरफ करीब 20 कॉलोनियां हैं जिनकी आबादी करीब 60,000 है. यहां मोहनापुर, पादरी बाजार, जंगल सालिग्राम, जंगल हकीम नम्बर दो, व्यास नगर जैसे पुराने गांव और मोहल्ले हैं. इनकी आबादी 40 से 45 हजार के करीब है.
बड़ी आबादी को जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति
सोनौली से बरगदवा-खजांची होते हुए पादरी बाजार से मोहद्दीपुर जाने वाले बड़े वाहन नकहा और खजांची में बिना फंसे फ्लाईओवर से आ जाएंगे लेकिन पादरी बाजार चौराहे पर आकर जाम का कारण बनेंगे. ऐसे में यहां भी फ्लाईओवर की जरूरत महसूस की जा रही थी. ताकि बरगदवा से सीधे मोहद्दीपुर तक बिना जाम में फंसे निकल जाएं. इससे यहां चौराहे पर लगने वाला जाम भी कम हो जाएगा और लोग आसानी से आ-जा सकेंगे.
चौराहे पर हर साल बढ़ता गया वाहनों का दबाव
बीते कुछ वर्षों के अंतराल में फोरलेन को मंजूरी के साथ चौराहे के चौड़ीकरण और पादरी बाजार में व्यापारिक गतिविधियों के अत्यधिक बढ़ जाने की वजह से वाहनों का दबाव इस चौराहे पर पहले की तुलना में दोगुना हो गया है. शाम के वक्त करीब पांच बजे से रात 8 बजे तक इस कदर जाम लग जाता है कि चौराहे को पार करने में कभी-कभी 40 मिनट से ज्यादा का समय लग जाता है.
पादरी बाजार फ्लाई ओवर की अधिसूचना जारी हो गई है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 24.58 करोड़ अवमुक्त कर दिया गया है. जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
- अरुण कुमार सिंह,
परियोजना निदेशक, सेतु निगम
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क

