Samachar Nama
×

Gorakhpur नेताजी को नहीं मिल पा रहीं लग्जरी गाड़ियां, रेंज रोवर की डिफेंडर, फॉर्च्यूनर, इनोवा की है लंबी वेटिंग

Hyundai Creta N-Line लॉन्च से पहले जान लें कितना है हुंडई क्रेटा एन लाइन का वेटिंग पीरियड,जाने फीचर 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गोरखपुर-बस्ती मंडल की नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार को जोर पकड़ने में काफी समय बचा है. ऐसे में प्रत्याशी वोटरों तक पहुंचने की रणनीति से लेकर गर्मी से निपटने के इंतजाम में जुटे हैं.

लू के थपड़ों के बीच खुद को कूल और ऊर्जावान रखने के लिए नेताजी लग्जरी गाड़ियों की खरीदारी करने में जुटे हैं. जिन्होंने पहले ही इंतजाम कर लिया, उन्हें तो लग्जरी गाड़ियों की डिलेवरी हो गई. लेकिन अब शो-रूम पहुंचने वालों को निराशा मिल रही है. सर्वाधिक डिमांड रेंज रोवर की डिफेंडर, टोयोटा की फॉर्च्यूनर और इनोवा हाईक्रास की है. सभी की वेटिंग डेढ़ से लेकर छह महीने तक की है.

सर्वाधिक डिमांड वाली गाड़ियों में भी सर्वाधिक डिमांड में रेंज रोवर की डिफेंडर है. गोरखपुर में आधा दर्जन डिफेंडर खरीदी जा चुकी हैं. इसके बेस मॉडल की कीमत सवा करोड़ और टॉप मॉडल की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है. इसका शो रूम लखनऊ में है. गोरखपुर-बस्ती मंडल की 9 लोकसभा सीटों पर टिकट हासिल करने वाले ही नहीं दावेदार भी इसे अपने काफिले में शामिल करने को बेचैन हैं. संतकबीर नगर में लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे एक नेता ने महीने भर पहले ही डिफेंडर खरीद ली है. लेकिन वह जिस दल से टिकट का प्रयास कर रहे थे, वहां से उन्हें निराशा मिलती दिख रही है. वहीं गोरखपुर मंडल के एक दिग्गज नेता के करीबी ने इसे खरीदा है. इससे नेताजी जल्द ही डिफेंडर की सवारी करते हुए दिखेंगे.

 

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story