Samachar Nama
×

Gorakhpur विधायक ने दुकान रखवाई नपा ने वहां डलवा दिया कूड़ा

Dhanbad शहर में फैला है 3300 टन कूड़ा, बदबू के कारण इसे रोकना होगा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   नगर पंचायत हर्रैया के अध्यक्ष और विधायक चाय की एक दुकान को हटवाने और रखवाने को लेकर आमने-सामने आ गए.  अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर पंचायत प्रशासन ने चाय की दुकान उजाड़ दी थी. जानकारी होने पर भाजपा विधायक अजय सिंह ने फिर से दुकान रखवा दी.  सुबह नगर पंचायत ने वहां कूड़ा डलवा दिया. इससे कस्बे में गहमागहमी बढ़ गई. हालांकि, बाद में नगर पंचायत ने कूड़ा साफ करा दिया.

नपं हर्रैया प्रशासन ने पुरानी तहसील के सामने स्थित चाय की एक दुकान को अवैध कब्जा मानते हुए नोटिस के आधार पर  हटवा दिया. दुकानदार राजकुमार ने इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक को दी. समर्थकों के साथ पहुंचे हर्रैया विधायक अजय सिंह ने फिर से दुकान लगवा दी. इस पर विधायक अजय सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह के बीच तकरार की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. नपं अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत में अतिक्रमण कर सरकारी जमीन में चाय की दुकान चल रही थी, जिसे हटाया गया है.

 

फंदे से लटका मिला सिंचाईकर्मी का शव

नगर के पुरानी फाजिलनगर रोड पर स्थित सिंचाई विभाग कॉलोनी में एक सिंचाई कर्मी ने अपने आवास में छत की कुण्डी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें स्वेच्छा से आत्महत्या की बात लिखी है.

सिंचाई विभाग में वरिष्ठ लिपिक पद पर रामनरायन यादव (42) पुत्र साधु यादव निवासी ग्राम कटघर, थाना खजनी जनपद गोरखपुर, 09 से कार्यरत थे. वे कालोनी में ही सरकारी आवास में अकेले रहते थे.

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story