Samachar Nama
×

Gorakhpur कस्टम ड्यूटी बढ़ने के ऐलान से खाद्य तेलों में आई तेजी

AGRA  खौल रहा सरसों का तेल, आम आदमी की झुलस रही है जेब, दूसरे तेलों के दाम भी चढ़े

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   केन्द्र सरकार ने इम्पोर्ट ड्यूटी को क्रूड ऑयल पर शून्य से बढ़ाकर 20 फीसदी और खाद्य तेलों पर 12.5 से बढ़ाकर 32.5 फीसदी कर दिया है. बढ़े हुए इम्पोर्ट ड्यूटी से भले ही खाद्य तेलों का आयात अभी नहीं हुआ हो लेकिन थोक कारोबारियों ने सोया से लेकर पाम ऑयल की कीमतों में 16 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है. बढ़ी कीमतों से आम लोगों की किचन का बजट बढ़ता दिख रहा है.

महेवा से लेकर साहबगंज की थोक मंडी में खाद्य तेलों की कीमतों में इजाफा दिख रहा है. यह बढ़ोतरी तब है जब बढ़े हुए इम्पोर्ट ड्यूटी से खाद्य तेल देश में नहीं पहुंचा है. जानकार बता रहे हैं कि त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों की खपत को देखते हुए बड़े कारोबारियों ने गोदामों को फुल कर लिया है. अब बढ़े हुए रेट से बिक्री कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. इतना ही नहीं, जिन फुटकर कारोबारियों के पास खाद्य तेल का पुराना स्टाक बचा हुआ है वे भी बढ़ी हुई कीमतों पर बिक्री कर रहे हैं.

बिछिया में चाट-समोसा की बिक्री करने वाले रवीन्द्र साहनी का कहना है कि एक दिन के अंदर सोया तेल में प्रति टीन 220 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है. महंगाई से लागत बढ़ रही है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंधानिया का कहना है कि बिना नये माल के आयात के ही कीमतों का बढ़ना औचित्यहीन है. स्टॉक कर मोटा मुनाफा कमाने की कोशिश करने वालों के चलते आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है. विदेशों में खाद्य तेल काफी सस्ता है. सटोरियों और बड़े उद्योगपतियों को ही इससे मुनाफा होगा.

प्याज का भी कर रहे स्टाक, बढ़ीं कीमतें : केन्द्र सरकार की ओर से प्याज पर निर्यात शुल्क 20 फीसदी घटाने से भले ही बड़े किसान खुश हों लेकिन आम लोगों पर बढ़ी कीमतों का बोझ पड़ गया है.  महेवा मंडी में प्याज की कीमतों में 4 से 8 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई.  को थोक में प्याज 38 से 45 रुपये प्रति किलो बिका था. वहीं  थोक में प्याज 42 से 55 रुपये किलो तक बिका.

ऐसे बढ़ी कीमतें (प्रति लीटर में)

सामग्री 13 सितम्बर 15 सितम्बर

सोयाबीन तेल 114 रुपये 125 रुपये

सरसों तेल 138 रुपये 152 रुपये

सूरजमुखी तेल 140 रुपये 150 रुपये

मूंगफली तेल 197 रुपये 215 रुपये

पॉम आयल 94 रुपये 110 रुपये

नोट: कीमतें महेवा और साहबगंज थोक मंडी के कारोबारियों के बताए अनुसार

 

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags